Agniveer Bharti 2024: रायगढ़ स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली 4 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इसके लिए रायगढ़ जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है. अग्निवीर भर्ती 4 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगी, जिसके लिए रायगढ़ के स्टेडियम में इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. इसमें 8,556 युवा शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि उम्मीदवारों के रुकने और रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से लाने ले जाने की भी व्यवस्था निशुल्क रूप से की जाएगी. आने  वाले युवाओं के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से जाएगी. रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 8556 युवा शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें- कान्हा टाइगर रिजर्व के खुलने का समय बदला, जाने से पहले यहां चेक कीजिए समय


मार्च में शुरू हुई थी प्रोसेस
रैली के लिए उम्मीदवारों द्वारा पंजीकरण फरवरी-मार्च में ऑनलाइन किया गया था. भर्ती के लिए अप्रैल-मई 2024 में ऑनलाइन सीईई का आयोजन किया गया था. ऑनलाइन सीईई का रिजल्ट मई-जून 2024 में घोषित किया गया था. उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट कर ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया था. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से अग्निवीर भारती के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है. इस भर्ती रैली में आर्मी के भी आलाधिकारी रायगढ़ जिला पहुंच चुके हैं.


ये दस्तावेज लाना होगा
रायगढ़  जिले में पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम के गेट पर उपस्थित होना है. अभ्यर्थियों को रैली का एडमिट कार्ड, 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, जेआईए और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लेकर आना होगा.


सबसे ज्यादा इस जिले के युवा होंगे शामिल
इस रैली भर्ती में छत्तीसगढ़ के बालोद जिला से सबसे ज्यादा 983 युवा शामिल होंगे. इसके बाद जांजगीर–चांपा जिला के 808 युवा और रायगढ़ जिला के 243 युवा शामिल होंगे. भर्ती के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेना के अधिकारी रायगढ़ पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने 1 दिसंबर से ही रायगढ़ स्टेडियम को डेरा जमा लिया है. सभी अभ्यर्थियों का स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट होगा. बता दें कि अभ्यर्थियों का टेस्ट जिले के हिसाब से होगा. रायगढ़ के अभ्यर्थियों का टेस्ट 5 दिसंबर की रात को होगा.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड