महाकुंभ में चमकेंगे प्रयागराज के नुक्कड़-चौराहे, पौराणिक देवी-देवताओं की लगेगी मूर्तियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2540874

महाकुंभ में चमकेंगे प्रयागराज के नुक्कड़-चौराहे, पौराणिक देवी-देवताओं की लगेगी मूर्तियां

Mahakumbh Mela Tent City: प्रयागराज महाकुंभ में ऐसी टेंट सिटी बन रही हैं, जहां पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही टेंट सिटी में विभिन्न श्रेणियों के टेंट और कॉटेज तैयार हो रहे हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज टेंट बन रहे हैं. 

Prayagraj mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh Latest News: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन भी होगा. प्रयागराज में पौराणिक देवी-देवताओं की मूर्तियां लगेंगी. अर्जुन, नंदी, गरुड़, ऐरावत और गंगा मां और श्रवण कुमार आदि की मूर्तियां लगेंगी. ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 चौराहों को चमकाने का काम चल रहा है.

श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी मूर्तियां
सीएम योगी के निर्देशों के तहत पौराणिक और भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर लगेंगी. अर्जुन, नंदी, गरुड़ और गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियां है जो वहां लगेंगी. एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने के मुताबिक योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है. इनमें छह चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है. बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का काम जल्द होगा.

संवारे जा रहे 26 प्रमुख चौराहे
प्रयागराज के विशेष 26 चौराहों को 26 नक्काशीदार मूर्तियों से सजाने संवारने का काम चल रहा है. डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर आरती करती हुई मां गंगा नाव में सवार दिखेंगी. फाफामऊ में गदा का प्रदर्शन किया गया है. समुद्र मंथन का घोड़ा भी होगा. सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा आकर्षित करेगी. नैनी चौकी चौराहे पर श्रवण कुमार के साथ ही मेजर ध्यान चंद, ऐरावत की प्रतिमा भी संवारी जा रही है. अलोपी बाग में मुनि स्नान देखकर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु दंग रह जाएंगे.

वैज्ञानिक तरीके से ट्रैफिक मैनेजमेंट
महाकुंभ को लेकर करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद है. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होगी. वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है. ज्यादातर चौराहों पर इससे संबंधित कार्य अपने अंतिम चरण में हैं.

चौराहों के सुंदरीकरण ने पकड़ी रफ्तार
महाकुंभ की तैयारी को लेकर तीर्थराज प्रयाग के सुंदरीकरण का काम पूरी रफ्तार में चल रहा है. यहां सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विविधता के लिए पूरा इंतजाम है. चौराहों पर जो भी डिजाइन तैयार किया जा रहे हैं. उनमें हॉर्टिकल्चर एनवायरमेंट के लिए ग्रीन बेल्ट भी डेवलप हो रहे हैं.

Trending news