Assembly Election 2023 Kabirdham District Analysis: सकरी नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित कबीरधाम एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जिला है. कबीर के आगमन और उनके शिष्य धर्मदास के वंशज की गद्दी स्थापना के कारण इस जगह का नाम कबीरधाम पड़ा. हालांकि, 2003 से पहले जिले को कवर्धा नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका आधिकारिक नाम कवर्धा ही कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कबीरधाम जिले में 2 विधानसभा सीट हैं. दोनों पर कांग्रेस का कब्जा है. हैरान की बात ये कि यहां 2013 तक भाजपा का गढ़ हुआ करता था. लेकिन 2018 में कांग्रेस की लहर में भाजपा के हाथ से दोनों सीटें निकल गईं. 2018 में पंडरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता चंद्राकर ने भाजपा के मोतीराम चंद्रवंशी को 36487 मतों से हराया था. वहीं कवर्धा  सीट पर कांग्रेस के अकबर भाई ने भाजपा के अशोक साहू को 59284 वोटों से हराया था.