Balodabazar Incident को लेकर कांग्रेस हमलावर, पूर्व मंत्री ने की 'BJP राज' की तुलना औरंगजेब शासनकाल से
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2291604

Balodabazar Incident को लेकर कांग्रेस हमलावर, पूर्व मंत्री ने की 'BJP राज' की तुलना औरंगजेब शासनकाल से

Balodabazar Incident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. डहरिया ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से की और सतनामी समुदाय पर अत्याचार करने का आरोप लगाया.

Balodabazar incident

Shiv Dahariya Aurangzeb Rule Comment:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है. बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जांच कमेटी गठित की है. जांच के लिए गठित कांग्रेस कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की. BJP सरकार के शासनकाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने उसकी तुलना औरंगजेब के शासनकाल से की है. इसके अलावा शिव डहरिया ने भाजपा पर सतनामी समुदाय पर औरंगजेब से भी ज्यादा अत्याचार करने का आरोप लगाया है.

Chhattisgarh News: अब जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, बच्चों के स्वास्थ्य की भी होगी देखभाल

'सतनामी समुदाय पर हो रहे हैं अत्याचार' 
बलौदाबाजार घटना की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी रवाना हुई. रवाना होने से पहले कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सरकार को जमकर घेरा है. पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से की है. बीजेपी ने सतनामियों पर औरंगजेब से भी ज़्यादा अत्याचार किया है. बीजेपी सरकार में सतनामी समुदाय पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. बीजेपी की सरकार औरंगजेब से भी आगे निकल गई है. कहीं मॉब लिंचिंग हो रही है, कहीं लूट की घटना हो रही है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है.

Modi Cabinet में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा से कांग्रेस दुखी, 'केंद्र में बीजेपी सांसदों की हालत गूंगी गुड़िया जैसी'

 

आपको बता दें कि बलौदा बाजार रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए शिव डहरिया ने कहा था कि सबसे पहले वो गिरौदपुरी जाएंगे. उसके बाद जैतखंभ जाएंगे. फिर बलौदाबाजार घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे. सभी से चर्चा करेंगे कि बीजेपी सरकार में ऐसी घटना क्यों हुई. उन्होंने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. सरकार की नाकामी की वजह से ये घटना हुई. कई लोगों को बिना जांच के उठाया गया है. मारपीट भी हुई है, इसकी जांच करेंगे.

रिपोर्ट: राजेश निषाद (रायपुर)

Trending news