CGPSC: 2023 के लिए PSC ने जारी की अधिसूचना, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1980014

CGPSC: 2023 के लिए PSC ने जारी की अधिसूचना, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

CGPSC 2024 Notification Release: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2023 सत्र के लिए भर्तीयों की अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक 30 दिसंबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानिए कितने पदों के लिए अधिसूचना के लिए जारी हुई है और परीक्षा कब होगी. पढ़ें पूरी डिटेल- 

CGPSC:  2023 के लिए PSC ने जारी की अधिसूचना, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

CGPSC 2024 Notification Release: छत्तीसगढ़ में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2024 सत्र के लिए भर्तीयों की अधिसूचना जारी कर दी है. कुल 242 पदों की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी हुई है. इन पदों के लिए इच्छुक 30 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. 

CGPSC नोटिफिकेशन जारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 242 पदों पर स्टेट सर्विस एग्जाम की अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी. वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 13, 14, 15, 16 जून 2024 को होगा.  इनमें डिप्टी कलेक्टर , जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी ,खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी जैसे पद शामिल हैं. 

242 पदों पर नियुक्ति
242 पदों में से कुल 94 पद अनारक्षि हैं, जबकि 35 पद अनुसूचित जाति,83 पद अनुसूचित जनजाति और 30 पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं. इनमें सहकारी निरीक्षक के 44 पद, नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34, डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पद शामिल हैं.

जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट
इन पदों के लिए इच्छुक युवा 1 दिसंबर की दोपहर 12:00 से 30 दिसंबर की रात 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साइट psc.cg.gov.in विजिट करना होगा. 

इन पदों के लिए योग्यता 
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है. 30 दिसंबर तक अप्लाई करने के बाद युवा 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 तक फॉर्म में सुधार करा सकते हैं. 

कैसे करें अप्लाई
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 दिसंबर से ओपन होंगे.
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में ऑनलाइन एप्लीकेशन ऑप्शन नजर आएगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही ऊपर स्टेट सर्विस एग्जाम का ऑप्शन दिखेगा. 
- अब इस पर क्लिक करते ही विंडो ओपन होगी. 
- यहां ऑनलाइन अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
- नया पेज ओपन होगा. 
- इसमें मांगी गई डिटेल को भरें और फिर सब्मिट कर दें.

Trending news