CGPSC Civil Judge Entrance Exam Result Released: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा-2022 का रिज्ल्ट जारी कर दिया है. सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2022 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in या WWW.SARKARIRESULT.COM पर जाकर चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि सिविल जज के प्रवेश परीक्षा में कुल 521 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए हुए चयनित हुए हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 18 से 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 48 पदों के लिए भर्ती होनी है.  चयनित अभ्यर्थियों को 18 से 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया है. 


ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, Download Result पर क्लिक करें.
यहां जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनका रोल नंबर आपको दिख जाएगा.


गौरतलब है कि सीजीपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स 2022 का आयोजन 26 फरवरी को तीन जिलों बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और रायपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 48 रिक्तियों को भरना है. इसके लिए सिविल जज प्रवेश परीक्षा से कुल 531 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनिय अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 से 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद 13 जून को मुख्य परीक्षा होगी.