Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में नहीं रुक रही बरसात, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
Advertisement

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में नहीं रुक रही बरसात, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आमतौर पर सितंबर से बरसात कम होने लगती है, लेकिन इस साल सितंबर में अब तक करीब 10 दिन बारिश होती रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुना से भी अधिक बारिस हुई है. पिछले साल सितंबर में 92.3 मिमी पानी बरसा था, वहीं इस साल 200 मिमी पानी बरसा है. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh rain) में दोबारा शुरू हुई बारिश ने सूखे का संकट खत्म कर दिया है. प्रदेश में हो रही बारिश ने पिछले 10 साल की औसत बरसात से केवल 4 % कम है.1 जून से लेकर 20 सितंबर तक प्रदेश में 1 हजार 48 मीमी बारिश दर्ज की गई है. कई जिलों में सामान्य बारिश हुई, तो कहीं अधिक बारिश वहीं कई जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. सुकमा जिले में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश हुई है. वहीं सरगुजा, जशपुर, कांकेर और रायगढ़ में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है.

आमतौर पर सितंबर से बरसात कम होने लगती है, लेकिन इस साल सितंबर में अब तक करीब 10 दिन बारिश होती रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुना से भी अधिक बारिस हुई है. पिछले साल सितंबर में 92.3 मिमी पानी बरसा था, वहीं इस साल 200 मिमी पानी बरसा है. 

ये भी पढ़ें-भंवर में फंसी वैक्सीनेशन टीम, बीच नदी में बंद हो गई मोटर, इस तरह निकाला बाहर

इन जिलों में हो सकती है आज भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में कम बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग शामिल हैं.

इस कारण हो रही बरसात
मानसून के दो सिस्टम एक्टिव हैं. एक सिस्टम उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना है, जबकि दूसरा राजस्थान के ऊपर बने निम्न दाब का असर भी छत्तीसगढ़ पर दिख रहा है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बताया जा रहा है, मौजूदा सिस्टम को देखते हुए 20 से 22 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की ही संभावना है. 

पिछले हफ्ते हुई थी अच्छी बारिश
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई थी. जिससे कुछ स्थानों पर बाढ़ की स्थिति भी बनी थी.हालांकि एक हफ्ते से मानसून सुस्त था. लेकिन अब एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में आने वाले 2 दिन छत्तीसगढ़ में बारिश के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news