छत्तीसगढ़ सरकार ने 33 डिप्टी कलेक्टर्स का किया प्रमोशन, इन अधिकारियों के नाम शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1139109

छत्तीसगढ़ सरकार ने 33 डिप्टी कलेक्टर्स का किया प्रमोशन, इन अधिकारियों के नाम शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति गुगेल, डिप्टी कलेक्टर, रायपुर अतुल विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग विशेष सहायक कैलाश प्रसाद वर्मा और बालोद की डिप्टी कलेक्टर सिल्ली थामस का नाम शामिल है. 

छत्तीसगढ़ सरकार ने 33 डिप्टी कलेक्टर्स का किया प्रमोशन, इन अधिकारियों के नाम शामिल

रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सेवा के 33 अधिकारियों का प्रमोशन करने का आदेश जारी किया है. इन अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर के पद से जॉइंट कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारी 2016 और 2014-15 बैच के अधिकारी हैं. बुधवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, फिलहाल वह बिलासपुर, महासमुंद, बालौद, रायपुर जिलों में विभिन्न पदों पर तैनात हैं. 

ये है लिस्ट
जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उनमें बिलासपुर के राजस्व मंडल के अवर सचिव विरेंद्र लाकड़ा, स्टाफ ऑफिसर, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग सेवा राम दीवान, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही डिप्टी कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग अवर सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है. 

इनके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति गुगेल, डिप्टी कलेक्टर, रायपुर अतुल विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग विशेष सहायक कैलाश प्रसाद वर्मा और बालोद की डिप्टी कलेक्टर सिल्ली थामस का नाम शामिल है. 

अन्य अधिकारियों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रुपेश कुमार वर्मा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पूनम सोनी, डिप्टी कलेक्टर ढीले राम, जांजगीर चांपा के डिप्टी कलेक्टर रामप्रसाद आंचला का नाम शामिल है. वहीं बालोद डिप्टी कलेक्टर गंगाधर, मंत्रालय के विशेष कर्तव्य अधिकारी किरोड़ीमल अग्रवाल, बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, कोंडागांव डिप्टी कलेक्टर भरतराम, बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर अजीत पूरी महासमुंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्निग्धा तिवारी, सचिव तेलघानी विकास बोर्ड भूपेंद्र कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर जशपुर योगेंद्र श्रीवास, गौरेला पेंड्रा मरवाही डिप्टी कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महासमुंद राकेश कुमार गोलछा, नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रदीप के कुमार वैद्य, दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनीष साहू, बालोद कलेक्टर अभिषेक दीवान, रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर सिंह, बस्तर संभाग के संभागीय उपायुक्त माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर सुमन राज कुमार नेताम, श्रम विकास विभाग में विशेष कर्तव्य अधिकारी सूरजपुर कलेक्टर आनंद कुमार चौबे को प्रमोट किया गया है. 

Trending news