भूपेश सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी करने के बाद अब राज्य के किसानों को धान की फसल के लिए प्रोत्साहन राशि सहित 2640 रुपये मिलेंगे.
Trending Photos
रायपुर: आज के दिन प्रदेश के किसानों को दो खुशखबरी सुनने को मिली. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए एमएसपी की राशि बढ़ाने का फैसला किया है. एक ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि राज्य के किसानों को धान की फसल के लिए प्रोत्साहन राशि सहित 2640 रुपये मिलेंगे. बता दें कि भूपेश सरकार किसानों को 600 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देती है. साथ ही उन्होंने अगले साल 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलने का भरोसा भी दिया. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सीएम बघेल ने ये जानकारी दी.
अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम, महिला ने उड़ा दिए होश, जानिए पूरा मामला
सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, "धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है. प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा. अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रु मिलने लगे. किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है."
धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है।
हम किसानों को कई फ़सलों के लिए नौ हज़ार प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं। इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रु मिलेगा।
लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी बहुत कम है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2022
केंद्र सरकार ने 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने की दी मंजूरी
बता दें कि केंद्र सरकार ने आज ही 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए 2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है.
केंद्र सरकार ने धान (सामान्य), धान (ग्रेड ए), ज्वार (हायब्रिड), ज्वार (मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, तूर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन (पीला), तिल, रामतिल, कपास (मध्यम रेशा) और कपास (लंबा रेशा) की फसलों पर एमएसपी बढ़ाई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले साल जो तय किया गया कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है. किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है. फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी गई है."