Chhattisgarh News: कोरचोली मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, जवानों का अभियान जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2185590

Chhattisgarh News: कोरचोली मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, जवानों का अभियान जारी

Bijapur Naxalites  Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के कोरचोली जंगलों में सुबह 6 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. हथियारों सहित आठ नक्सलियों के शव बरामद किये गये.

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में आज सुबह 6 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter with Naxalites in Bijapur) शुरू हुई. मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में शामिल जवानों में DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवान शामिल हैं. मुठभेड़ में कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है और मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.

ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक सामान बरामद
आज मंगलवार को जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा गांव के पास जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

चुनाव से पहले नक्सलियों की प्लानिंग फेल  
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि चुनाव से पहले नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. इसीलिए वे अंदरूनी इलाकों में लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरचोली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. सूचना मिलते ही डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर उन इलाकों में भेजा गया. जहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और 8 नक्सलियों को मार गिराया.

अब तक 41 नक्सलियों ढेर
बता दें कि हाल ही में 27 मार्च को बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे. पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी ऑपरेशन में बीजापुर जिले के अलावा सात अलग-अलग जिलों में पुलिस ने इस साल अब तक 41 नक्सलियों को मार गिराया है.

Trending news