Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़. मुगेड़ी और गोबेल में हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर. कई नक्सली घायल, दिनभर रुक-रुक कर हुई मुठभेड़. चार जिलों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.
Trending Photos
Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक बड़ी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. मुगेड़ी और गोबेल में हुई मुठभेड़. इस मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. यह मुठभेड़ पूरे दिन रुक-रुक कर चलती रही और चार अलग-अलग जिलों के पुलिस बलों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. एसपी प्रभात कुमार ने ऑपरेशन की पुष्टि की.
Chhattisgarh News: इधर हटी आचार संहिता, उधर छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ तबादलों का दौर
बस्तर में पुलिस मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस मुठभेड़ के संबंध में बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, गोवेल के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए. जबकि चार वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने 7 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है. इलाके में फिलहाल गहन तलाशी अभियान चल रहा है, सुरक्षा बलों को आशंका है कि मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं. यह अभियान 6 जून को शुरू हुआ था, जिसमें जवानों ने 7 जून को नक्सलियों से मुठभेड़ की. दो दिवसीय इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर जिलों के डीआरजी बल और आईटीबीपी की 45वीं बटालियन शामिल है.
छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अच्छी खबर! अब साल में दो बार दे सकेंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली: CM साय
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों में संयुक्त अभियान में नक्सलियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले के सीमाक्षेत्र ग्राम मुंगेडी, गोबेल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है.जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचके ही दम लेगी, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है."