CG Politics: अध्यक्ष पद पर दीपक बैज की ताजपोशी के घंटों बाद भूपेश सरकार के इस मंत्री ने दिया इस्तीफा
Premsai Singh Tekam Resign: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते मोहन मरकाम को शिक्षा मंत्री बनाया जाना लगभग तय होगा है.
ओपी तिवारी/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ (CG News) कांग्रेस में कल अचानक बड़ा बदलाव हुआ. जिसके चलते प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम की जगह बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई. वहीं, अब मोहन मरकाम को जल्द ही नई जिम्मेदारी मिलेगी. दरअसल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते अब मोहन मरकाम शिक्षा मंत्री बनाया जाना लगभग तय है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया: प्रेमसाय सिंह टेकाम
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. मुख्यमंत्री और संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वे उसे पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव में महज कुछ महीने रह गए हैं. अब हुए चुनाव की तैयारियों को लेकर वो क्षेत्र में अपना समय बिताएंगे.
मोहन मरकाम शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ
गौरतलब है कि कल रात को राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने आदिवासी नेता मोहन मरकाम की जगह बस्तर से सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ का नया पीसीसी प्रमुख नियुक्त किया है. बता दें कि डॉ. प्रेमसाय टेकाम स्कूल शिक्षा, सहकारिता एवं आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री थे. मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम के इस्तीफे के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि डॉ. प्रेमसाय टेकाम की जगह मोहन मरकाम लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मोहन मरकाम का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार सुबह 11.30 बजे होगा. जिसमें मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है.