Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. सुबह-सुबह ही स्टार विराट कोहली की दहाड़ ने फैंस की नींद उड़ा दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट को ऐसा स्लेज किया कि सोशल मीडिया हैंग हो गया. अब इस घटना पर 19 साल के युवा कोस्टांस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. सुबह-सुबह ही स्टार विराट कोहली की दहाड़ ने फैंस की नींद उड़ा दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को ऐसा स्लेज किया कि सोशल मीडिया हैंग हो गया. मैदान में दोनों प्लेयर्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. अब मेलबर्न टेस्ट के बीच ही इस घटना पर 19 साल के युवा कोस्टांस ने चुप्पी तोड़ दी है.
क्या था मामला?
मेलबर्न में 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने अपना डेब्यू शानदार अंदाज में किया. उन्होंने बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. 10वें और 11वें ओवर के बीच विराट कोहली बॉल लेकर कोंस्टास की ओर बढ़े और उन्हें कंधा मार दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली की आलोचना भी हुई. अंपायर्स और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर मामले को वहीं खत्म किया. ख्वाजा, विराट के कंधे पर हाथ रखकर इसे मजाकिया अंदाज में लेते नजर आए. हालांकि, युवा खिलाड़ी ने इस मुद्दे को पीछे छोड़ दिया है.
क्या बोले कोंस्टास?
कोंस्टास ने विराट की स्लेजिंग पर कहा, 'जो मैदान में हुआ उसे वहीं रहने दें.' इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर बात की. युवा खिलाड़ी ने बुमराह का डटकर सामना किया और उनकी गेंद पर एक रिवर्स में छक्का लगाकर सुर्खियां भी बटोर लीं. कोंस्टास ने बुमराह को लेकर कहा, 'मैं उन्हें टारगेट करने पर फोकस कर रहा था.'
(@Cric_Naveen) December 26, 2024
ये भी पढ़ें.. शतक पर शतक... कौन तोड़ेगा गंभीर का 'महारिकॉर्ड'? कोहली के लिए बराबरी करना भी मुश्किल
यादगार रहा डेब्यू का पहला दिन
कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत देते हुए टेस्ट डेब्यू का पहला दिन यादगार बनाया. उन्होंने 65 गेंद में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 60 रन की दमदार पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के एक शानदार डिलीवरी का शिकार हुए. ड्रेसिंग रूम में कोंस्टास का स्वागत शानदार अंदाज में हुआ.