'अपने घरों की बिजली बंद कर दें, फिर करें राजनीति' हसदेव पर CM बघेल का बड़ा बयान
Advertisement

'अपने घरों की बिजली बंद कर दें, फिर करें राजनीति' हसदेव पर CM बघेल का बड़ा बयान

शनिवार को भानुप्रतापपुर में मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने हसदेव मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हसदेव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे है, वो अपने घरों की बिजली पहले बंद कर दें.

'अपने घरों की बिजली बंद कर दें, फिर करें राजनीति' हसदेव पर CM बघेल का बड़ा बयान

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 6 जून तक कांकेर जिले में है. शनिवार को भानुप्रतापपुर में मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने हसदेव मामले में बड़ा बयान दिया है. सर्किट हाउस में माडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हसदेव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे है, वो अपने घरों की बिजली पहले बंद कर दें.

कोयला चाहिए तो खदान चलाना पड़ेगा
सीएम बघेल ने कहा कि कोयला चाहिए तो खदान तो चलाना पड़ेगा. जितना जरुरत है, उतना ही कोयला दिया जाएगा. इस साल 8 हजार पेड़ कटेंगे. हल्ला 8 लाख पेड़ काटने का नहीं हो रहा है. विरोध करने वाले राजनीति कर रहे हैं.पेड़ कटेंगे तो पेड़ लगेंगे भी, नियम यही कहता हैय जो विरोध कर रहे है वो अपने घर का बिजली पहले काटें. अपनी पत्नी बच्चो को एसी में रख रहें हैं, दूसरों से उम्मीद कर रहे हैं कि वो अंधेरे में रहें.

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बोले सीएम
सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 6 जून तक कांकेर जिले में है. शनिवार को वो भानुप्रतापपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि बस्तर में बेहद परिवर्तन दिख रहा है. जल-जंगल-जमीन आदिवासियों को वापस दिलाने के लिए काम हुआ है. हमारे पूर्वजों जिस छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी, हम उसे साकार करने का प्रयास कर रहे हैं.

  LIVE TV

Trending news