राजनांदगांवः राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि नहीं देने का आरोप लगाया. जबकि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 हजार करोड़ रुपया नहीं मिला 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के हक के 20 हजार करोड़ रुपये रोक रखे है, ये उन्हें देना चाहिए, हम उनसे भीख नहीं मांग रहे हैं, यहां की जनता का हक मांग रहे है. हमें हमारा हक मिलना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि ''केंद्र सरकार उनके हिस्से का रुपया यदि दे देती तो प्रदेश में शिक्षा कर्मियों को जिस तरह से वेतन बढ़ोतरी कर दिया गया है, उसी तरह प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें, पेंशनरों को भी वेतन व मानदेय में बढ़ोतरी की की जा सकती. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार उनके हिस्से की राशियां रोकी जा रही है, छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.''


पत्रों का भी नहीं मिल रहा जवाब 
इससे पहले सीएम बघेल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के लिए जो पत्र भेजती है, उसका भी जवाब नहीं दिया जाता है. सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को 30 पत्र भेजे जा चुके हैं, चाहे वह बारदाने की कमी हो या फिर जीएसटी, आपूर्ति को लेकर लिखे गए पत्र हों, इसका अब तक केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया.''


वहीं पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर भी सीएम बघेल ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि ''हम उनसे मिलने का समय मांगते हैं तो वह मिलते भी नहीं हैं. पत्र भेजते हैं तो उसका जवाब नहीं देते हैं. इसलिए कहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान में लिखा है कि भारत सरकार, राज्यों के संघों की सरकार है, अब वह संघियों की सरकार है.''


धान खरीदी केंद्र भी पहुंचे सीएम बघेल 
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान खरीदी केंद्र भी पहुंचे, उन्होंने यहां जालबांधा धान खरीदी केंद्र में ग्राम पेटी और पदुमतरा के उपस्थित किसानों से चर्चा कर धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली. बाद में सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज खैरागढ़ प्रवास के दौरान पवनतारा ग्राम के जालबांधा धान खरीदी केंद्र पर पहुंचकर धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं किसान भाईयों से मिलकर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की. 


बता दें कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार के बीच जमकर तनातनी चल रही है, राज्य में बीजेपी के नेता इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार खुद कुछ नहीं कर रही है, जबकि केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठीक से नहीं किया जा रहा है. जबकि राज्य सरकार केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रही है. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए दूर हो सकती है बारदाने की कमी!, इस वजह से जगी उम्मीद


WATCH LIVE TV