Chhattisgarh की 90 में से 83 सीटों पर कांग्रेस का मामला क्लीयर, 18 टिकट काटे, 7 पर अब भी लगा होल्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1921312

Chhattisgarh की 90 में से 83 सीटों पर कांग्रेस का मामला क्लीयर, 18 टिकट काटे, 7 पर अब भी लगा होल्ड

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 83 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का खुलासा कर दिया है. हालांकि, पार्टी ने इस बार 18 विधायकों का टिकट काट दिया है, जबकि 7 सीट पर अब भी पेंच फंसा हुआ है.

Chhattisgarh की 90 में से 83 सीटों पर कांग्रेस का मामला क्लीयर, 18 टिकट काटे, 7 पर अब भी लगा होल्ड

Chhattisgarh Assembly Election 2023: नवंबर के महीने में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है. 90 सीटों से 83 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपना पत्ता खोल दिया है यानी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि BJP ने 86 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर 30 प्रत्याशियों के नाम सामने लाए. इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी हुई और 53 प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ. पहली लिस्ट में पार्टी ने 8 विधायकों के टिकट काटे, जबकि दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों के नाम काट दिए. यानी कुल 18 विधायकों के नाम काट दिए

पहली लिस्ट में काटे 8 विधायकों के नाम
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 30 नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की. इसमें CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM TS सिंहदेव आदि अहम नाम थे.  इस लिस्ट में  8 विधायकों के नाम काटे गए थे, जो हैं-
- पंडरिया से ममता चंद्राकर
- खुज्जी से छन्नी साहू
- चित्रकोट से राजमन बेंजाम
- दंतेवाड़ा से देवती कर्मा
- अंतागढ़ से अनूप नाग
- डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल
- नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे
- कांकेर से शिशुपाल सोरी 

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Chunav 2023: जिन सीटों पर फंसी BJP वहां खेल गई कांग्रेस, जगदलपुर में क्यों तय नहीं हो पा रहा कैंडिडेट?

दूसरी लिस्ट में कटे 10 नाम
कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 10 विधायकों के नाम काट दिए हैं. इनमें ये नाम शामि हैं-
- बिलाईगढ़ सीट से चंद्रदेव राय
- धरसीवां सीट से अनिता शर्मा
- रायपुर ग्रामीण सीट से सत्यनारायण शर्मा
- जगदलपुर सीट से रेखचंद जैन
- मनेंद्रगढ़ सीट से विनय जायसवाल
- प्रतापपुर सीट से प्रेमसाय सिंह टेकाम
- रामानुजगंज सीट से बृहस्पति सिंह
- सामरी सीट से चिंतामणी महाराज
- लैलूंगा सीट से चक्रधर सिदार
- पाली-तानाखार सीट से मोहित केरकेट्टा

इन 7 सीटों पर फंसा पेंच
कांग्रेस अब भी 7 सीटों के प्रत्याशियों के नाम को लेकर असमंजस में फंसी हुई है. कांग्रेस ने अब तक सराईपाली, महासमुंद, कसडोल, रायपुर उत्तर, सिहावा, धमतरी और बैकुंठपुर सीट के प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. इन सीटों के प्रत्याशियों नाम को होल्ड पर डाल दिया गया है.

BJP की 4 सीटें होल्ड
कांग्रेस के अलावा BJP ने भी अभी फिलहाल चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. BJP ने अंबिकापुर,  बेलतरा, कसडोल और बेमेतरा से प्रत्याशियों के नाम होल्ड पर रखे हैं.

Trending news