रिकेश्वर राणा/दंतेवाड़ा: दो दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बड़े हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में DRG 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक निजी वाहन ड्राइवर की भी जान चली गई. इतने बड़े हमले के बाद CM भूपेश बघेल ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया. PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन सबके बीच आज एक बार फिर नक्सलियों ने जिले के एक गांव में घुसकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.  साथ ही बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को धमकी भी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- CG Board Result 2023 Live Updates: जल्द आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, अधिकारी ने बताई तारीख


मोबाइल टावर को किया आग के हवाले 
नक्सलियों ने बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर बसे हर्रा कोड़ेर गांव में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा गावं में बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं. इन पोस्टरों में  बोधघाट परियोजना के समर्थकों और पुलिस मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी गई है. इस आगजनी की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्वी डिवीजन ने ली है. 


बुधवार को किया था बड़ा हमला
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में  बुधवार को नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. हमले में DRG के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर की मौत हो गई. हमले के बाद से CM भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में बारिश का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आंधी से गिरे पेड़, जानें आज का मौसम


CM भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का एलान
CM भूपेश बघेल ने हमले में शहीद हुए सभी 10 जवानों और ड्राइवर के परिजनों को मुआवजे देने का एलान किया है. हालांकि, मुआवजे में कितनी राशि दी जाएगी अब तक उन्होंने नहीं बताया है.