अलर्ट के बावजूद गांव में घुसे नक्सली, 11 हत्याओं के बाद अब लगाई आग, दी धमकी
Naxalite Incident In Dantewada: दंतेवाड़ा में बड़े हमले को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने आज फिर एक घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कोड़ेर गांव में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं गांव में बैनर-पोस्टर लगाकर धमकी भी दी है. दो दिन पहले ही नक्सलियों ने जिले में बड़ा हमला किया था, जिसमें DRG के 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक वाहन ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.
रिकेश्वर राणा/दंतेवाड़ा: दो दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बड़े हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में DRG 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक निजी वाहन ड्राइवर की भी जान चली गई. इतने बड़े हमले के बाद CM भूपेश बघेल ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया. PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन सबके बीच आज एक बार फिर नक्सलियों ने जिले के एक गांव में घुसकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को धमकी भी दी है.
मोबाइल टावर को किया आग के हवाले
नक्सलियों ने बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर बसे हर्रा कोड़ेर गांव में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा गावं में बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं. इन पोस्टरों में बोधघाट परियोजना के समर्थकों और पुलिस मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी गई है. इस आगजनी की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्वी डिवीजन ने ली है.
बुधवार को किया था बड़ा हमला
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में बुधवार को नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. हमले में DRG के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर की मौत हो गई. हमले के बाद से CM भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
CM भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का एलान
CM भूपेश बघेल ने हमले में शहीद हुए सभी 10 जवानों और ड्राइवर के परिजनों को मुआवजे देने का एलान किया है. हालांकि, मुआवजे में कितनी राशि दी जाएगी अब तक उन्होंने नहीं बताया है.