रक्षाबंधन से पहले छूटी जिंदगी की डोर! राखी के लिए बहन के घर जा रहे भाई की दर्दनाक हादसे में मौत
gariaband accident news: गरियाबंद में सड़क हादसे में एक होटल मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मैनेजर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आज एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने एक परिवार के लिए रक्षाबंधन के त्योहार को मातम में बदल दिया. बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे गंगा प्रसाद अब घर नहीं लौट पाएंगे. होटल मैनेजर गंगा प्रसाद, जो अपनी बहन से राखी बंधवाने धमतरी जा रहे थे, सड़क हादसे में मारे गए. बस में चढ़ने का प्रयास करते समय, उन्हें एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर चोटें आईं. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
10 करोड़ लोगों के लिए BJP की 'मेगा प्लानिंग', जानें किसके हाथों में सौंपी गई MP और छत्तीसगढ़ की कमान
2 करोड़ में डील, महिला को कांग्रेस से दिलाना था टिकट, 30 लाख लेके जुआ खेलते पकड़ा गया पार्षद
गरियाबंद में होटल मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
दरअसल, आज गरियाबंद में एक सड़क हादसे में एक होटल के मैनेजर गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि रक्षाबंधन त्यौहार से पहले एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. शख्स अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था. गंगा प्रसाद नेशनल हाइवे पर बस रुकवाकर सवार होने जा रहे थे, तभी पास से गुजर रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे ने रक्षाबंधन की सारी खुशियों को उस परिवार में मातम में बदल दिया है. अब उस घर में राखी की तैयारी की बजाय भाई की अर्थी की तैयारी की जा रही है.
छुरा सड़क दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल
इधर देर शाम, गरियाबंद के छुरा रोड पर एक और हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बेहराबूढ़ा गांव की है, जहां सड़क किनारे टहल रहे तीन ग्रामीणों को एक कार सवार ने टक्कर मार दी. इसके बाद, थोड़ी दूर जाकर उसी कार ने बाइक पर ट्रिपलिंग कर रहे लोगों को भी टक्कर मारी. ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, और वे 100 से अधिक की संख्या में अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस से अज्ञात कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन चालक फरार हो गए हैं, जिससे यह मामला हिट एंड रन का बन गया है.
रिपोर्ट: थानेश्वर साहू (गरियाबंद)