छत्तीसगढ़ का हैरान करने वाला मामला, चलते-चलते थककर बैठ गई पत्नी, पति ने गुस्से में की हत्या
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वह चलते-चलते थककर बैठ गई थी.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. यहां एक आदमी ने अपने दो बच्चे के सामने अपनी पत्नी को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वह चलते-चलते थककर जमीन पर बैठक गई थी. पत्नी की यह बात पति को इतनी नागवार गुजरी की उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पत्नी को मार दिया. घटना के बाद आरोपी ने मामले को घुमाने की कोशिश भी की और पत्नी की मौत को पहाड़ से गिरने की कहानी बता दिया. हालांकि जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई.
कोरबा जिले के पतुरियाडांड गांव का मामला
मामला कोरबा जिले के पतुरियाडांड गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाला विशाल आरमो अपनी पत्नी गणपति और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अरसिया गांव से पैदल जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था. इस दौरान चलते-चलते पत्नी थक गई और चलने से इंकार करते हुए रास्ते में बैठ गई. पत्नी की इस बात पर पति विशाल आरमो को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. इस बात से डरकर पत्नी फिर से चलने लगी लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद वह फिर थक गई और थोड़ा सांस लेने बैठ गई, लेकिन पति के बार-बार चलने को कहने पर पत्नी ने अपने पति को गाली दे दी, इससे पति इतना आक्रोशित हो गया कि उलने एक डंडा उठाया और पत्नी को पीटने लगा, लगातार पीटने की वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के बस्तर में पकड़ा गया खूंखार नक्सली, 10 जवानों की हत्या में था शामिल
पहाड़ी से गिरने का बनाया बहाना
वारदात के बाद आरोपी पति अपने दोनों बच्चों को लेकर घर आ गया, घर वालों ने जब पत्नी के बारे में पूछा तो कह दिया कि वह पहाड़ी से गिर गई, इससे परिजनों के होश उड़ गए, तुरंत ही मामले की जानकारी महिला के मायके वालों को दी गई. परिजनों ने बांगो थाना में गनपति का गुमशुदगी दर्ज कराया, जहां पुलिस ने 19 तारीख को जंगल से महिला की लाश बरामद की. जिस पर चोट के निशान थे.
पुलिस ने शव का पोस्ट मॉर्टम कराया तो रिपोर्ट में सिर पे डंडे से मारने की बात सामने आई. पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद शक के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.
कोरबा से नीलम पड़वार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में नया मोड़, CBI के हाथ में होगी जांच, राज्य सरकार का फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!