Chhattisgrh News: IPS को भारी पड़ा ज्यादा वर्क आउट! जिम के बाद आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2164599

Chhattisgrh News: IPS को भारी पड़ा ज्यादा वर्क आउट! जिम के बाद आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Chhattisgrh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में पदस्थ IPS अफसर उदित पुष्कर को जिम में वर्क आउट के बाद हार्ट अटैक आ गया. जगदलपुर में इलाज के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. 

Chhattisgrh News: IPS को भारी पड़ा ज्यादा वर्क आउट! जिम के बाद आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Chhattisgrh News: छत्तीसगढ़ में एक IPS अफसर को जिम में ज्यादा वर्कआउट करना भारी पड़ गया. जिम से आने के बाद ट्रेनी IPS उदित पुष्कर को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है. 

अचानक बिगड़ी तबीयत
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS उदित पुष्कर की सोमवार शाम जिम से वर्क आउट कर लौटे.जिम से आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. इस बात की जानकारी मिलते ही देर रात उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इलाज किया और उन्हें एहतियातन रायपुर के MMI हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. यहां उनका इलाज जारी है. अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है.

ज्यादा वर्क आउट बना कारण 
IPS उदित पुष्कर ने पुलिस ऑफिसर मैस स्थित  जिम में वर्कआउट किया था. जिम से वे जैसे ही रूम पहुंचे तो उन्हें ज्यादा पसीना बह रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि  हैवी वर्क आउट के चलते ऐसी स्थिति बनी. अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और एहितयात बरतते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका कंप्लीट बॉडी चेकअप किया जा सके. डॉक्टरों ने बताया कि ECG और बाकी जांच में सबकुछ नार्मल पाया गया है.

ये भी पढ़ें- MP की बेटी का कोटा में किडनैप, एक्शन मोड में आए सिंधिया, कहा- चिंता मत करो, मेरी जिम्मेदारी है...

जगदलपुर में पदस्थ हैं IPS उदित पुष्कर
IPS उदित पुष्कर जगदलपुर जिले में CSP पद पर पदस्थ हैं. वे 2021 बैच के अफसर हैं. उनका जन्म 13 फरवरी 1992 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ. 5 दिसंबर 2021 को IPS उदित पुष्कर ने IPS की सेवा ज्वाइन की थी. जगदलपुर CSP से पहले वे प्रोबेशनर के तौर पर रायगढ़ जिले में कोतरारोड़ थाने के थाना प्रभारी रह चुके हैं. IPS उदित ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BTech किया है.  उन्होंने करीब एक साल प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब की है.

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ की सड़कों पर बिछी ओले की सफेद चादर

रिपोर्ट- जगदलपुर से अनूप अवस्थी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news