बोरवेल में फंसे राहुल साहू की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बोरवेल में पानी के जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में फंसे राहुल साहू की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. करीब 70 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है. एक ओर जिला प्रशासन एनडीआरएफ-एसडीआरएफ़ पूरी ताकत से राहुल को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन बोरवेल में पानी के जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गांव में एक सूचना जारी कर दी है.
"हिम्मत है तो हौसला है और हौसला है तो उम्मीदें हैं"
राहुल को बाहर लाने की कोशिशें जारी हैं -
•भीषण गर्मी व धूप से बेपरवाह रेस्क्यू दल काम पर जुटा।
•मजबूत चट्टानी पत्थर को ड्रिल मशीन से जगह जगह होल किया जा रहा है। ताकि सुरंग का रास्ता तैयार हो सके। pic.twitter.com/RelShM3J4R— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2022
दरअसल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गांव में मुनादी कर लोगों को अपने आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने बोरवेल चालू रखने के लिए कहा है. लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि राहुल को रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी का जलस्तर बढ़ने से दिक्कतें हो रही हैं. इसलिए अपने घर के बोरवेल चालू रखें. इसके बाद लोगों ने बोरवेल को चालू रखने में सहमति दिखाई है और बोरवेल 24 घंटा चालू रखा है.
सीएम बघेल ने किया ट्वीट
जारी है #saverahulabhiyan
बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुँच गई है। कुछ देर में इसे नीचे लाया जाएगा ताकि सुरंग की राह में बाधा बने चट्टान को काटकर बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंचने का रास्ता बनाया जा सके।@JanjgirDist pic.twitter.com/QTd2yw2EiX
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2022
राहुल दिखा रहा है हिम्मत
बोरवेल में फंसा राहुल अपनी ओर से लगातार हिम्मत दिखा रहा है. दीवारों से रिस रहा पानी बोरवेल के अंदर भर गया. उसे निकालने के लिए जवानों ने बाल्टी डाली तो राहुल ने खुद ही पानी निकालने में मदद की. बताया जा रहा है कि राहुल कुछ देर के लिए सो गया था. उठने के बाद उसे केला खाने के लिए दिया, जो उसने खाया था.