नीलम पड़वार/कोरबाः गणेशोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त यानी गणेश चतुर्थी के दिन से ही शुरू हो चुकी है. जगह-जगह पंडाल बनाकर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं कोरबा जिले के भक्तों ने आकर्षक पंडाल तैयार की है. जहां सीतामढ़ी मार्ग पर गुफा और पर्वत की आकृति वाला पंडाल तैयार किया गया है. इसमें प्लास्टर ऑफ पेरिस के बजाय मिट्टी से निर्मित भव्य भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल भव्यता के लिए रहता है चर्चित
दरअसल कोरबा शहर के सीतामढ़ी स्थित पंडाल हर वर्ष अपने भव्यता के लिए चर्चित रहता है. इस वर्ष भी सीतामढ़ी मेन रोड स्थित पंडाल को गुफा आकार दिया गया है, जहां प्रवेश कर श्रद्धालुओं को 70 फीट हिमालय की तलहटी से गिरते झरने के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके बाद पहाड़ अंदर बने गुफा में विराजमान गणेश भगवान के दर्शन हो रहे हैं.


बच्चों के आकर्षण का भी रखा गया है ख्याल
इसके साथ ही राम झूला तैयार किया गया है, जहां से होकर भूत बंगला में प्रवेश होगी जहां पर आकर्षक झांकी भी बनाया गया है. गणेश पंडाल समिति के सदस्य संदीप पालीवाल ने बताया कि 11 दिन तक चलने वाले पर्व में बच्चों के आकर्षण का भी ख्याल रखा गया है. वालपेटिंग के माध्यम से पर्यावरण संबंधित विभिन्न संदेशों को चित्रित किया गया है. ये सभी आकर्षण के केंद्र बने हुए है. जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.


इस दिन होगा गणेश विसर्जन
गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला गणेशोत्सव 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. इस दिन लोग पंडालों और घरों में रखी मूर्तियों का विसर्जन करते हैं. इस बार अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 सितंबर की रात 09 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 09 सितंबर की शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के मान्यतानुसार गणेश प्रतिमा का विसर्जन 09 सितंबर को होगा.


ये भी पढ़ेंः Crime: भिंड में व्यापारी की हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम