Crime: भिंड में व्यापारी की हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1333006

Crime: भिंड में व्यापारी की हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

भिडं में बीते तीन दिनों में दो गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोली लगने से एक मीट व्यवसायी की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों द्वारा शव रखकर चार घंटे तक चक्का जाम कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

Crime: भिंड में व्यापारी की हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

प्रदीप शर्मा/भिंडः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिले भर में बीते तीन दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. भिंड के अकलौनी गांव के रहने वाले मीट व्यापारी पर गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद मीट व्यवसायी की शुक्रवार को ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम कर दिया, देर शाम 4 घंटे तक चला चक्का जाम प्रशासन के समझाने के बाद खोला गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गोरमी थाना क्षेत्र स्थित अकलौनी गांव का रहने वाले जितेंद्र खटीक सुनारपुरा तिराहा अकलौनी रोड पर मीट की दुकान चलाता था. गुरुवार को एक बाइक पर सवार अज्ञात युवक उसे गोली मार कर फरार हो गए, जिसके बाद घायल जितेंद्र को सीधा ग्वालियर रैफर कर दिया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों ने किया चक्काजाम
मृतक जितेंद्र की बेटी ने बताया कि उसके पिता को गोली मारने वाले शख़्स की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हत्यारे ने उन्हें कनपटी पर गोली मारी थी, गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर लेकर गए थे, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी, मीट व्यापारी जितेंद्र की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार शाम बॉडी आते ही शव रखकर सुनारपुरा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया,पीड़ित परिवार की मांग थी कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे सजा दिलायी जाए.

पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
चक्काजाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. करीब चार घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा, मौके पर पहुंचे एसडीएम वरुण अवस्थी ने बताया की मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मेहगांव गोरमी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था. जिन्हें समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ेंः उज्जैन में बेखौफ बेची जा रही जहरीली शराब, पुलिस ने ग्राहक बन की बड़ी कार्रवाई

Trending news