MP News Live: सीएम शिवराज के काफिले के सामने आया दिव्यांग, श्योपुर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भारी विरोध

अभिनव त्रिपाठी Thu, 05 Oct 2023-10:08 pm,

Live MP News Today 05 October 2023: आज यानी 05 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 05 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • patwari bribe News
    शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी ने फरियादी से फर्द बंटवारा कर तहसीलदार से कम्प्यूटर में अपलोड करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी,

  • MP New Collector
    - एमपी के दोनों नये ज़िलों को मिले कलेक्टर
    - 2014 बैच की IAS अफसर रानी बाटड को बनाया गया मैहर का ज़िला कलेक्टर
    - 2014 बैच की IAS अफस अजय देव वर्मा बने पांढुर्णा ज़िला कलेक्टर
    - आज ही मैहर और पांढुर्णा को बनाया गया एमपी का नया ज़िला.
    - अजय देव वर्मा की जगह मृणाल मीना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत उज्जैन बनाया गया...
    - प्रीति यादव को अपर कलेक्टर उज्जैन की कमान सौंपी गई...
    मध्यप्रदेश में अब कुल 55 ज़िले...

  • MP Election big update
    - एमपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर*
    - अचार संहिता लगने का काउन डाउन शुरू..
    - कल या परसो विधानसभा चुनाव तारीख एलान के आसार.
    - चुनाव आयोग ने एमपी के सभी निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई...
    - विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग बुलाई...
    - कल दोपहर 12.30बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग..

  • Priyanka Gandhi News
    राजगढ़ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली के दौरान मनावर से कांग्रेस के विधायक व जयस संरक्षक हीरालाल अलावा के विरोध में नारेबाजी हुई. दरअसल जिस वक्त मंच पर प्रियंका गांधी भाषण दे रही थी, उस वक्त मनावर से आए कांग्रेस के पदाधिकारी मीडिया गैलरी के समक्ष पहुंचे और हीरालाल अलावा के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी.

  • Indore Rape Case
    इंदौर में एक बिल्डर द्वारा महिला से रेप और उसकी 11 साल की बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत कमिश्नर को महिला ने दी. जिसके बाद कमिश्नर ने पुलिस अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे. मामले में जिस आरोपी का नाम आ रहा है उसके दोस्त की आत्महत्या में भी नाम सामने आ चुका है. उस समय दोस्त ने सुसाइड नोट में रुपए के लिए परेशान करने की बात लिखी थी.

  • Bijapur News
    माओवादी संगठन ने प्रेस नोट जारी कर बस्तर फाइटर्स के जवान के अपहरण की ली जिम्मेदारी. अपहृत जवान के परिजनों और सर्व आदिवासी समाज के अपील के बाद माओवाद संगठन ने जारी किया प्रेस नोट. माओवाद संगठन ने बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को 29 सितंबर से अपहृत कर अपने चंगुल में रखने की दी जानकारी. 

  • Indore architect Suicide News
    - भोपाल के आर्किटेक्ट ने इंदौर के एक होटल में आत्महत्या कर ली. 
    - आर्किटेक्ट के पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है.
    - मृतक का नाम मिलिंद है

  • Bilaspur Highcourt
     पीएससी मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई
    इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. मामले में अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.

     

  • IT Raid In Indore Dewas
    - इंदौर और देवास में जीडी फूड्स के यहां आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
    - मध्य प्रदेश के इंदौर और देवास में जीडी फूड्स के यहां आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई 
    - जीडी फूड्स के मालिक जीडी बाहेती के घर और फैक्ट्री पर आयकर विभाग के छापे
    - देवास में मक्सी रोड पर जीडी फूड्स की एक यूनिट में छानबीन जारी
    - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर IT की रेड के बाद मध्य प्रदेश में भी कार्रवाई 

  • Sheopur Narendra singh tomar
    - श्योपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका काफिला
    - भाजपा नेताओं की गुटबाजी आई सामने
    - नरेंद्र तोमर के सामने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
    - भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के खिलाफ जताई नाराजगी
    - श्योपुर प्रत्याशी दुर्गालाल विजय का टिकट बदलने की उठाई मांग
    - बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा,

  • Neemuch News:
    - नीमच के पास तीखी रुंडी गांव में हुई सनसनीखेज घटना 
    - विवाद में 2 लोगों की मौत 
    - मरनेवालों में एक महिला और एक पुरुष
    - 2 अन्य गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है
    - आरोप है कि नाथ समाज के आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर विवाद 
    - आज दोपहर शव लेकर परिजन नीमच आये और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया

     

  • Shivraj govrnement Loan
    - आर्थिक तंगी से जूझ रहा मध्यप्रदेश
    - शिवराज सरकार का खजाना खाली
    - आचार संहिता से पहले कर्ज पर कर्ज ले रही सरकार
    - शिवराज सरकार ने फिर लिया 3000 करोड़ का कर्ज
    - एक ही दिन में दो बार अलग अलग टेन्योर पर सरकार ने 3000 करोड़ का कर्ज लिया
    - 15 साल के टेन्योर पर 1000 करोड़ का एक कर्ज
    - 12 साल के टेन्योर पर 2000 करोड़ का दूसरा कर्ज
    - महज 9 दिन में 5 बार शिवराज सरकार ने लिया कर्ज
    - इसके पहले 26 सितंबर को एक ही दिन में तीन बार सरकार ने लिया था कर्ज
    - चुनावी घोषणाओं और योजनाओं के लिए शिवराज सरकार के पास सिर्फ कर्ज ही सहारा.

  • CM Shivraj singh chouhan
    - सीएम शिवराज के काफिले के सामने आया दिव्यांग
    - वेंकटेश लोक के लोकार्पण करने जाते समय काफिले के सामने आया दिव्यांग
    - मामा-मामा चिल्लाता रहा दिव्यांग
    -  सीएम ने नहीं सुनी फरियाद
    - सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर किया बाहर

  • Dhamtari News: 
    धमतरी में बड़ी संख्या में मछुवारा समाज गांधी मैदान में बैठे धरने पर.
    समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और मछुवा नीति में ठेका प्रथा बंद करने कर रहे हैं मांग.
    मांगे पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में समाज से प्रत्याशी उतारने की कह रहे हैं बात. 

  • Barwani News: 

    बड़वानी के राजपुर के शासकीय अस्पताल में डॉक्टरो की कमी से घंटो करना पड़ रहा मरीजों को इंतजार. 
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में डॉक्टरों की कमी से सैकड़ों मरीजों और परिजनों को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है.

  • Bilaspur: 
    यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष का हवाई फायरिंग का मामला पकड़ा तूल.
    भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा.
    तत्काल गिरफ्तार करने के लिए ASP को सौंपा ज्ञापन.
    सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का हवाई फायरिंग करते जमकर हो रहा है वीडियो वायरल..
    पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार वायरल वीडियो को ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर साधा था निशाना.

  • Dhar News: 
    प्रियंका गांधी मोहन खेड़ा मंदिर में दर्शन करने पहुंची.
    उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी हैं मौजूद. 

  • Bhopal News: 
    मध्यप्रदेश में दो नए जिलों का गठन.
    मैहर ,पांढुर्णा मध्यप्रदेश के दो नए जिले बनेंगे.
    राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश...
    पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर बनेगा पांढुर्णा जिला.
    पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील की 137 हल्के मिलाकर बनेगा जिला.

  • Pendra News:
    अनुशासनहीनता पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दो कांग्रेस पदाधिकारियों को किया निलंबित.
    दोनों पदाधिकारी पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध लगातार कर रहे थे अभद्र टिप्पणी.
    जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला महामंत्री ने एक वर्ष के लिए किया निलंबित. 

  • Raisen News: 
    रायसेन जिले के बेगमगंज में चाय वाले की बेटी ने जीता गोल्ड. 
    भोपाल में आयोजित खेलो एमपी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल.  
    गोल्ड मेडल जीतकर बेगमगंज का नाम किया रोशन. 

  • Raipur: 
    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे एयरपोर्ट. 
    कलाकारों ने किया स्वागत, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखी छटा. 
    केंद्रीय मंत्री ने कलाकारों और बच्चों से ली सेल्फी. 
    एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय के लिए हुए रवाना. 

  • ENG vs NZ: 
    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा. 
    ये मैच पिछले बार की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 
    ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

     

  • Dhamtari News: 
    धमतरी बाईक चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
    आरोपी नीलेश गायकवाड़ से चोरी की बाईक भी बरामद.
    कोतवाली पुलिस और साईबर टीम ने की कार्रवाई. 

  • Neemuch News: 
    नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत चीताखेड़ा के समीप एक ही परिवार के चार लोगों को कार से कुचलने का मामला, 
    पट्टुबाई नाम की महिला की दर्दनाक मौत, दो उदयपुर रेफर, एक का जिला अस्पताल मे उपचार जारी.
    घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस.  

  • Raipur News: 
    विस चुनाव को लेकर भाजयुमो की बड़ी बैठक आज.
    भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह , छ:ग प्रभारी आलोक डंगस, कई बड़े नेता होगे शामिल.
    डोर टू डोर कैंपेन को लेकर बनेगी रणनीति.
    केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की भी दी जाएगी जिम्मेदारी.

  • Raipur News: 
    कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा.
    AICC सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उल्का का छत्तीसगढ़ प्रवास.
    AICC अनुसूचित जाति विभाग के राजेश लिलोथिया जगदलपुर दौरे में रहेंगे साथ.
    आईसीसी के राष्ट्रीय संयोजक के राजू भी बस्तर दौरे पर रहेंगे.
    अलग-अलग जिलों के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे नेता .

  • Raipur News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
    डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय और नारायण प्रसाद अवस्थी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण.
    दोपहर 12 बजे शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय पहुंचेंगे सीएम.
    वृंदावन सभागार सिविल लाइन भी जाएंगे सीएम.

  • Indian Railway: 
    रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 35 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है.
    ये गाड़ियां 7 से 15 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीख को नहीं चलेंगी.
    गाड़ियां रद्द होने की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. 

  • Raipur News: 
    केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज.
    आज सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर.
    रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल.
    नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा होगा कार्यक्रम का आयोजन.

  • Bhopal: 

    धार जिले के मोहनखेड़ा से कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देंगी प्रियंका गांधी.
    टंट्या मामा के जरिये आदिवासियों को भी साधेंगी प्रियंका. 
    राहुल के बाद अब मालवा निमाड़ में प्रियंका गांधी,आज धार दौरा.
    टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगी प्रियंका...
    बड़ी जनसभा को भी करेंगी सम्बोधित. 

  • Chhattisgarh News:
    छत्तीसगढ़ में PSC की परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के बाद डॉ प्रवीण वर्मा को लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है.
    वर्मा इससे पहले आयोग में सदस्य की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
    साल 2021-22 की सलेक्शन लिस्ट में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों का नाम होने की वजह से उन्हे आयोग से विदा कर दिया गया और अब उनकी जगह प्रवीण वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

  • Bhopal News: 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर दौरा.
    चुनाव से पहले देंगे करोड़ों की सौगात, आदिवासी वोटर्स पर फोकस.
    वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम.
    वीरांगना रानी दुर्गावती के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक का शिलान्यास करेंगे पीएम.
    वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे पीएम.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link