MP News Live: खरगोन रामनवमी दंगों का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सागर दलित हत्याकांड पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1847498

MP News Live: खरगोन रामनवमी दंगों का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सागर दलित हत्याकांड पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह

MP Live Update 30 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

MP News Live:  खरगोन रामनवमी दंगों का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सागर दलित हत्याकांड पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह
LIVE Blog

MP News Live Today 30 August 2023: आज यानी 30 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

30 August 2023
20:12 PM

Akshara murder case
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व DGP की नातिन और बहुचर्चित छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. माधौगंज इलाके से माधौगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान आदतन बदमाश है और पेशेवर हथियार सप्लायर है. हत्या में उपयोग होने वाले कट्‌टे व पिस्टल इसी ने उपलब्ध कराए थे.

19:36 PM

Digvijay singh sagar News
मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल लाने वाले सागर जिले के खुरई इलाके में हुई दलित युवक की सरेआम हत्या का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है. सरकार के मंत्री भूपेंन्द्र सिह के करीबियों पर हत्या का आरोप होने की वजह से मंत्री और सरकार की मुश्किलें भी बड़ी हैं तो कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार हमलावर है. प्रदेश भर में आंदोलन प्रदर्शन हो रहे हैं इस बीच रक्षाबंधन के दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों से भेंट की.

19:34 PM

khargone danga News
खरगोन रामनवमी दंगों का मुख्य आरोपी समीरउल्ला उर्फ भाईजान गिरफ्तार
सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य आरोपी है समीरउल्ला
मीम ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया से सांप्रदायिक उम्माद फैलाने का आरोपी

19:34 PM

Chhattisgarh Train Cancel
छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगले कुछ दिनों के लिए फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 2 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. राखी जैसे त्योहारी सीजन पर भी ट्रेनें रद्द किए जाने से मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस कह रही है कि जानबूझ कर यहां के लोगों को परेशान किया जा रहा है 

18:26 PM

Surajpur police 
पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार,,
अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी
हमले में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका
जांच करने गई पुलिस टीम पर कल देर रात आरोपियों ने हमला कर 4 पुलिस कर्मी को किया था घायल

18:24 PM

Khandwa Sadhu pitai
खंडवा में भिक्षा मांगने के लिए दुकान में घुसे तीन साधुओं ने दुकानदार बेहोश कर दिया और उपरी मंजिल स्थित घर में चले गए. जब व्यापारी की मां ने देखा और हंगामा मचाया तो दुकान के सामने भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर क्या था लोगों ने एक साधु को पकड़ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी दो साधु भाग गए. फिलहाल फरियादी की ओर से कोई शिकायत नहीं की है, मामला पुलिस के पाले में है.

17:06 PM

khandwa jail Rakhi
जेल में मना राखी का त्यौहार
बहनों ने कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी
खंडवा जिला जेल में आज बड़ी संख्या में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से बहने नहीं पहुंच पाई थी. पिछले वर्ष भी उतना स्वतंत्रता नहीं थी, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में बहनें मिठाई लेकर जेल की चारदीवारी के भीतर पहुंची. जेल प्रशासन ने भी इस बार माकूल व्यवस्था कर रखी थी. आज भाई के चेहरे पर खुशी थी.

17:02 PM

bhupesh Baghel Rakhi
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रक्षाबंधन के पर्व पर छत्तीसगढ़ के बीजेपी से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के द्वारा भेजी गई राखी और मिठाई का उपहार स्वीकार करते हुए उन्हें ड्राई फ्रूट और छत्तीसगढ़ के विशेष कोसे से बनी हुई साड़ी उपहार में भेजी है. मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी बहन सरोज पांडे ने मेरे लिए हर साल की तरह इस साल भी राखी भेजी है. मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं. आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई .

 

17:02 PM

Raipur congress News
रायपुर जिले की सीटों पर कांग्रेस का पैनल तय
रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, डॉक्टर राकेश गुप्ता और अजीत कुकरेजा के नाम
रायपुर दक्षिण से सनी अग्रवाल, प्रमोद दुबे का नाम पैनल में
तीसरे नाम को लेकर अनिर्णय की स्थिति
एजाज ढेबर और आकाश शर्मा भी हैं दावेदार
ज़िला कांग्रेस कमेटी दोनों का नाम भेज सकती है 
रायपुर पश्चिम से विकास उपध्य्याय का नाम पैनल में
रायपुर पश्चिम के पैनल में नाम कटने से नाराज़ शिव सिंह ठाकुर ने पर्यवेक्षक के पास जाकर की दावेदारी
रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, विनोद तिवारी और संदीप साहू के नाम
अभनपुर से धन्नेद्र साहू का सिंगल नाम

17:00 PM

Bhupesh Baghel demand
भूपेश बघेल की केंद्र सरकार से मांग
भूपेश बघेल ने पहले की तरह दाम 400 रुपये करने की मांग की
भूपेश ने कहा जब रसोई गैस की कीमत 400 से 1200 हुआ तो उतना ही घटना चहिए
200 रुपये कम करने के फैसले को बताया ठगने का काम
पूछा- ऐसा क्या हो गया की 200 की कटौती हुई यदि सरकार की सहमति से है तो 200 क्यों?
दाम गिराने वाला काम कौन करता है, और बढ़ाने का कौन करता है?

 

16:58 PM

bilaspur Dengue Case
बिलासपुर में भी डेंगू कहर बरपाने लगा है. स्थिति यह है कि बीते एक माह में यहां 20 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बारिश के मौसम में अब तक 39 से ज्यादा मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

 

16:58 PM

bilaspur Dengue Case
बिलासपुर में भी डेंगू कहर बरपाने लगा है. स्थिति यह है कि बीते एक माह में यहां 20 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बारिश के मौसम में अब तक 39 से ज्यादा मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

 

15:35 PM

वंदे मातरम ट्रैन के रतलाम से संचालन की मांग

रतलाम में 3 नयी ट्रेनों का स्टॉपेज आज से शुरू हुआ. इसके लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 4 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन काश्यप भी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिन्होंने पहली बार इन ट्रैन स्टॉपेज के बाद हरि झंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया. 3 ट्रेनों का स्टॉपेज रतलाम में शुरू. 

14:59 PM

50% कमीशन फिर घिरी शिवराज सरकार

- सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठा गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर को पुलिस ने खदेड़ा.
- शिवराज सरकार पर पेमेंट रोकने का आरोप...
- परिवार के साथ सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठा था परिवार...
- पेमेंट न होने पर आत्महत्या की दी धमकी..
- शिवराज सरकार पर 50% कमीशन का आरोप
- कॉन्ट्रेक्टर ने कहा पेमेंट पास करवाने के लिए 50% देना पड़ता है कमीशन..

14:05 PM

Umaria Breaking: 
उमरिया जिले में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत.
नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर से सटे घोरचत्र नदी का मामला. 

13:45 PM

Raigarh Braking: 
पिकअप की टक्कर से एक की ग्रामीण मौत.
ठोकर से पलटा फलों से भरा टाटा माजदा,
ग्रामीण बुजुर्ग की हुई मौत,
पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतला में हुआ हादसा. 

13:20 PM

Bilaspur News: 
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली फिर रद्द हुई ट्रेनें. 
रेलवे ने रद्द की 24 ट्रेनें.
5 ट्रेनों का बढ़ाया कैंसिलेशन का टाइम.  

 

12:52 PM

Morena News: 
मुरैना चेरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 
हादसे में गई 5 लोगों की जान.
मरने वालों में शामिल हैं 3 सगे भाई.

12:30 PM

Durg News: 
दुर्ग में चार नर्सिंग होम पर कलेक्टर ने लगाया 20-20 हजार का जुर्माना.
बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे थे नर्सिंग होम.
नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन के तहत की गई कार्रवाई. 

 

12:00 PM

Raipur News: 
राजधानी रायपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या.
मृतक का नाम नीरज उर्फ पतालु नंदा बताया जा रहा है.
पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या.
आरोपी सोनू राजपूत हुआ मौके से फरार.
मृतक तेलीबांधा भाजपा मंडल अध्यक्ष का बताया जा रहा भतीजा.

11:38 AM

Agar Malwa: 
आगर मालवा से इस वक्त की बड़ी खबर.
नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा.
कांग्रेस खेमें में मची हलचल. 

11:16 AM

Dhamtari News: 
धमतरी जिले में लगातार बाईक चोरी की बढ़ी वारदात.
बाईक चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई पुलिस.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 77 बाईक हुई चोरी.

10:58 AM

Mahasamund Braking: 
पिथौरा से चिखली जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी‌.
कार में सवार तीन लोगों मे से एक की मौत.
बाल - बाल बचे दो लोग.
मृतक अजय खरे थे भाजपा के पूर्व मडंल महामंत्री.

 

10:45 AM

Asia Cup 2023: 
आज से शुरु होगा एशिया कप.
पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा पहला मुकाबला. 

 

10:15 AM

Free bus service for woman in bhopal 
Bhopal news: रक्षा बंधन स्पेशल: सिटी बस में फ्री सफर
- 368 बसों में रात 9 बजे तक नहीं लगेगा किराया
- रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए विशेष तोहफा
- भोपाल में BCLL महिलाओं-युवतियों को मिलेगी फ्री में बस सेवा
- सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं और युवतियां बसों में कर सकेंगी सफर
- शहर के अलावा महिलाएं बसों से मंडीदीप, भोजपुर तक कर सकेंगी आना-जाना कर

 

10:00 AM

PM मोदी ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
- 'रक्षाबंधन का पर्व हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब', पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

09:44 AM

CM Bhupesh Baghel today program
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम
- आज कई स्थानीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
- दोपहर 12 बजे बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का करेंगे अंतरण
- दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचेंगे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम
- इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय भोजली महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचेंगे अपने सहकारी निवास

09:28 AM

MP NEWS: CM Shivraj singh gave best wishes of Raksha Bandhan 2023
- CM शिवराज ने दी प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन की बधाई
- CM शिवराज ने किया ट्वीट- 
- मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्‍मीय बधाई. बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन  होता है. इस मंगल अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्‍वस्‍थ, सुखी एवं प्रसन्‍न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं. 

 

09:24 AM

Bhopal News:  third day of patwaris strike in MP
- मप्र के पटवारियों की हड़ताल का तीसरा दिन आज
- प्रदेश के सभी तहसीलों में हड़ताल कर रहे हैं पटवारी
- प्रदेशभर के 19 हजार पटवारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
- इससे पहले 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश और तिरंगा यात्रा के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रख चुके हैं पटवारी
- 23 से 25 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहे मप्र के पटवारी
- 21 अगस्त से सभी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट होकर ऑनलाइन कार्य का किया था बहिष्कार
- 25 वर्ष में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं होने से नाराज हैं पटवारी

 

09:22 AM

Surajpur news: पुलिस दल पर अज्ञात लोगों का हमला
- दो पक्षों की मारपीट की शिकायत के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया
- 4 पुलिसकर्मी घायल, 2 की हालत गंभीर
- दोनों पुलिसकर्मियों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
- अन्य 2 का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है
- बसदेई पुलिस चौकी के खड़गांवा गांव का मामला 

09:20 AM

CM Bhupesh Baghel gave best wishes of Raksha Bandhan 2023
- सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
- सीएम बघेल ने रक्षाबंधन पर की प्रदेशवासियों से अपील,
- रक्षाबंधन पर्व पर गोबर उत्पाद से बनी राखियों का उपयोग करें
- स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बनाई गोबर से राखियां,
- गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने की रखी बात

 

09:18 AM

MP News: राखी के त्योहार पर आज बैंक, ट्रेजरी और LIC में छुट्टी
- पहली बार रक्षाबंधन के मौके पर वित्तीय संस्थानों के लिए भी अवकाश घोषित
- पहली बार रक्षाबंधन पर मिला अवकाश
- प्रदेश के 50 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा
- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सीएम को लेटर लिख अवकाश घोषित करने की उठाई थी मांग

 

09:12 AM

Digvijay singh sagar visit today
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सागर जिले का दौरा
- खुरई तहसील के नैनागिर बरोदिया में दलित युवक की मृत्यु पर परिवार से मिलेंगे
- बीते दिनों दलित युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने की थी मारपीट
- पिटाई के बाद हुई थी युवक नितिन अहिरवार की मौत
- कांग्रेस दोषियों को बता रही बीजेपी के एक दिग्गज नेता का करीबी
 

08:53 AM

Seoni News: Road accident in seoni, 3 died
- सिवनी में अल सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा
- बस और पिकअप की हुई टक्कर
- पिकअप में सवार 3 लोगों की मौके पर हुई मौत
- बस में सवार यात्री हुए घायल
- भोपाल से मंडला जा रही बस और पिकअप के बीच हुई टक्कर
- लखनादौन थाने के सहसना गांव पास हुआ हादसा
- घायलों का इलाज जारी

 

08:50 AM

Raipur News: CM Bhupesh Baghel will transfer unemployment allowance to the youth today
- सीएम भूपेश बघेल आज युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता
- एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को दी जाएगी बेरोजगारी भत्ते की राशि
- 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपए की राशि अंतरण करेंगे सीएम बघेल
- ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र
- युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

Trending news