थाने में सजा मंडप, दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, इस वजह से करवानी पड़ी शादी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1189696

थाने में सजा मंडप, दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, इस वजह से करवानी पड़ी शादी

रायगढ़ के बरमकेला थाने में हुई एक शादी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. पुलिस ने शादी कराने की गुहार लेकर आए प्रेमी जोड़े की थाने के मंदिर में ही शादी करा दी.

थाने में सजा मंडप, दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, इस वजह से करवानी पड़ी शादी

रायगढ़: अक्सर देखा जाता है पुलिस अपराध रोकने व अपराधियों को पकड़ने के लिए सुर्खियों में आती है. लेकिन रायगढ़ जिले के बरमकेला थाने की पुलिस एक शादी के कारण सुर्खियों में आ गई है. यहां पुलिस ने बाकायदा अभिभावक बनकर सामाजिक रीति रिवाज से एक जोड़े की शादी करवाई. समाज के कई लोग इस शादी में शिरकत करने भी पहुंचे.

माता-पिता ने कर दिया था इंकार
एक प्रेमी जोड़े के माता पिता ने शादी से इंकार कर दिया था. मां-बाप के राजी न होने पर प्रेमी जोड़े ने थाने में जाकर शादी करवाने की गुहार लगाई थी. थाना प्रभारी ने समाज के प्रमुख लोगों को बुलवाकर कर उनसे सलाह मशवरा किया. उसके बाद जोड़े की शादी कराने का फैसला लिया गया. पुलिस ने थाने में स्थित मंदिर में ही वैवाहिक कार्यक्रम कराया और प्रेमी जोड़े को शादी के बंधन में बंधने में सहायता की.

  कहां फंस रहा है 27% OBC आरक्षण का पेंच, क्या है इंदिरा साहनी केस कनेक्शन?

शादी के लिए मांगी थी सहायता
बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम लामीपली निवासी चंद्रकांति पटेल व पड़कीपाली गांव के युवक दैतारी पटेल  एक दूसरे को पसंद करते थे. दोनों एक ही जाति के होने के बावजूद उनके परिजन उनकी शादी के लिए राजी नही थे. इस पर यह प्रेमी जोड़ा बरमकेला थाने पंहुचा और उनकी शादी करवाने के सहायता मांगी थी.

आसपास हो रही शादी की चर्चा
थाना प्रभारी ने उनकी प्रेम कहानी सुनकर अघरिया समाज के बरमकेला परीक्षेत्र के अध्यक्ष को बुलाकर शादी करवाने  के लिए कहा. समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में थाना परिसर के शिव मंदिर में पुजारी के द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूरे विधि विधान से शादी कराई गई. थाने में हुई इस अनोखी शादी की आस पास के क्षेत्र में काफी चर्चा है.

  LIVE TV

Trending news