Durg District: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक शादी में रसगुल्ले को लेकर विवाद इतना हुआ कि एक युवक की हत्या ही हो गई, मामला चर्चा में बना हुआ है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: शादियों में कई बार छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा विवाद बन जाती है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां रसगुल्ले को लेकर एक शादी में इतना विवाद हुआ कि एक नाबालिग लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि युवक ने खुद ही पुलिस को सरेंडर कर दिया. लेकिन रसगुल्ले को लेकर विवाद में चाकूबाजी की घटना के बाद पूरी शादी में हड़कंप मच गया.
दुर्ग पुलिस भी रह गई हैरान
दरअसल, जब पुलिस को रसगुल्ले को लेकर हुई चाकूबाजी की खबर पता चली तो पुलिस भी हैरान रह गई. दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि जेवरा गांव में मंगलवार शाम एक शादी थी, वहां पार्टी के दौरान रसगुल्ला ना देने पर दो नाबालिग लड़कों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आदतन बदमाश लड़के ने अपनी जेब से चाकू निकाला और दूसरे लड़के को मार दिया. चाकू लगने से लड़का वहीं गिर गया और मौके पर भगदड़ मच गई, युवक को लहूलुहान देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिससे शादी की खुशियां भी गम में बदल गई.
ये भी पढ़ेंः एक चूहा पूरी ट्रेन पर पड़ा भारी, बिना स्टॉपेज डेढ़ घंटे रुकी रही जोधपुर एक्सप्रेस
युवक ने खुद कर दिया सरेंडर
शादी में हड़कंप मचने से आरोपी लड़का वहां से निकला और सीधा जेवरा सिरसा चौकी पहुंच गया, जहां उसने पूरा मामला पुलिस को बताया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. युवक ने बताया कि उसने ही लड़के चाकू मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरत को समझते हुए युवक को हिरासत में लिया और तुरंत ही युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
शादी में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या के इस मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि इतना छोटा सा विवाद बढ़ा बन गया. वहीं दुर्ग पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, कही लड़कों के बीच में कोई पुराना विवाद तो नहीं था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः छुट्टी के लिए टीचर का अनोखा कारनामा, ग्रुप में फैलाई ऐसी खबर, पूरे स्कूल का हो गया हॉलिडे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!