दारू-मुर्गा पार्टी बनी हत्या की वजह, भतीजी ने चाची को मारकर लगाई आग, जानें पूरा मामला
cg news-दारू-मुर्गा पार्टी में हुए विवाद में भतीजी ने अपनी ही चाची की हत्या कर डाली. पार्टी के बाद दोनों में अन्य लड़कों के शामिल होने को लेकर विवाद हुआ था. हत्या के बाद आरोपी भतीजी मौके से फरार हो गई.
chhattisgarh news-सरगुजा के धौरपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भतीजी ने चाची की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. भतीजी ने सिर पर जलती लकड़ी से वार किया, इसके बाद कपड़ो में आग लगा दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर भतीजी मौके से फरार हो गई. चाची ने पार्टी के बाद शामिल हुए लड़कों को लेकर आपत्ति जताई थी.
पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
क्या है पूरा मामला
सरगुजा जिले धौरपुर के चटकपुर में बीती रात चाची, भतीजी और भतीजे ने मिलकर मुर्गा-दारू पार्टी रखी थी. पार्टी में खाना खाने के बाद भतीजी और चाची के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान भतीजी ने जलती हुई लकड़ी से चाची के सिर पर प्रहार कर दिया. उसके बेहोश होने पर उसके कपड़ों में आग लगा कर फरार हो गई. इससे उसकी मौत हो गई.
लड़कों को लेकर हुआ विवाद
भिनसरही अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा और भतीजे अमृत उर्फ चंठू के घर पर मुर्गा पार्टी में शामिल हुई थी. वहीं भतीजी प्रभा ने अन्य अपने लड़के दोस्तों को भी पीने बुलाया था. इसके बाद सभी ने जमकर शराब पी. पार्टी खत्म होने के बाद चाची ने भतीजी से कहा कि वह लडक़ों को पार्टी में क्यों बुला लाई और उनके साथ क्यों घूमती है. इसी को लेकर भतीजी ने गुस्से में आकर लकड़ी से वार कर दिया.
पड़ोसी के दरवाजे पर फेंकी लाश
भतीजे चंठू उर्फ अमृत ने चाची की लाश अपने घर से उठाकर पडोसी झनक राम के दरवाजे के बाहर फेंक दी. सुबह जब मोहल्ले के लोग उठे तो लाश देख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. दारू-मुर्गा की पार्टी की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने मृतका के भतीजे चंठू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. इस पर उसने रात की पूरी घटना के बारे में बताया.