PRSU Entrance exam: रायपुर के पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा हो गई है. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
PRSU Entrance exam: रायपुर के पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा हो गई है. यह प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.इसके लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं मेरिट के आधार पर यूनिवर्सिटी के 34 विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
रविशंकर विश्वविद्यालय की ये ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा दिन को दो शिफ्टों में की जाएगी. जिसमें छात्र पहली शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 2.30 बजे से 3.30 बजे तक की परीक्षा देंगे.
इन विषयों की होगी परीक्षा
26 जुलाई
पहली शिफ्ट- MSc Chemistry, Environment Science and Biotechnology.
दूसरी शिफ्ट- Microbiology, Mathematics, M.Tech Opto, M.Sc Biochemistry, M.Sc Geology, M.Sc Statics, M.Sc Bio Sci.
27 जुलाई
पहली शिफ्ट- M.Sc Physics, Electronics, Anthropology, B.Voc and MPEd.
दूसरी शिफ्ट- BALB, LLM.
MP News: ग्वालियर में मुस्लिम युवक की पिटाई, ओवैसी बोले- क्या CM शिवराज पीड़ित को घर बुलाएंगे?
28 जुलाई
पहली शिफ्ट - MA Chhattisgarhi, MA Philosophy & Yoga, MA-MAC Geography, MA Ancient Indian History, MA History, MA Economics, MA Psychology, MA Rural Development, (CG prsu exam), MA Sociology, MA Master of Social Work, MA Hindi, B.Lib and M.Lib.
दूसरी शिफ्ट - BPED, MSc IT/Computer Science and MA English.
गौरतलब है रविशंकर विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है. यहां पर राज्य के अलग-अलग जिलों से आए हुए छात्र एडमिशन लेकर पढ़ाई करते हैं. इस यूनिवर्सिटी में प्रदेश के कई बड़े नेता और अफसर पढ़कर निकलते हैं. हर साल यहां पर मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेने वालों छात्रों के बीच कड़ा और तगड़ा कॉम्पीटिशन होता है.