PM Modi Address Public in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए राज्य पहुंच गए हैं. पहले दिन उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सक्ती में सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही वे धमतरी में भी जनता को संबोधित करेंगे. सक्ती जिले के जेठा में PM मोदी ने विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कहा- आपने मुझे 10 साल देखा है. मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं. एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला. पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सक्ती में विशानल जनसभा को किया संबोधित 
PM नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- '10 साल से आपने देखा है. मैं लगातार काम कर रहा हूं. आपके के लिए दौड़ता रहता हूं. मोदी के लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं. आप बहुत उदार हैं. जब भी आशीर्वाद मांगा आपने कोई कमी नहीं की. आज फिर मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं. आप लोगों को मोदी के लिए 1 घंटे निकालना है. मोदी को वोट करोगे.' 


जनता के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा
PM मोदी ने आगे कहा- 'मुझे जनता की आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है. इसी भरोसे पर पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है. रामनामी समुदाय के लोगों का भी आशीर्वाद मुझे मिला. रामनामी समाज अपनी भक्ति, भजन और श्रीराम के लिए समर्पण के लिए जाना जाता है. रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले बता दिया था कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कब होगी. सबने मान लिया था कि राममंदिर नहीं बनेगा लेकिन उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया। कांग्रेस वाले तो बुलावे के बाद भी नहीं आए. धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है. ये कांग्रेस की डीएनए में हैं. दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे. भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है.'


ये भी पढ़ें- ये हैं 'छत्तीसगढ़ की गंगा' से जुड़े रोचक तथ्य


कांग्रेस पर बोला हमला
PM मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा-'कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया. हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है? हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं करते हैं. हर चुनौती को चुनौती देते हैं. 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई.'


नेता प्रतिपक्ष के बयान पर निशाना
अक्सर पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा- 'गरीब सेवा के प्रयासों पर यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे. जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है.  ये माताएं-बहनें मेरी रक्षा कवच हैं. कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे. अब कांग्रेस के एक उम्मीदवार कह रहा है, गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है. गोवा पर संविधान थोपा गया है. उन्होंने यह बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं. यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है. यह भारत का अपमान है, यह संविधान का अपमान है.'


ये भी पढ़ें- कैसे बनती है MP की फेमस गुड़-जलेबी, जिसको खाने की PM मोदी ने जताई इच्छा