Weekly jan Darshan Program Chhattisgarh: कहते है अगर हौसला मजबूत हो तो फिर हर मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाता है. छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी खिलाड़ी रीबा बिन्नी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय के वादे ने भी रीबा की राह आसान कर दी. रीबा ने न्यूजीलैंड में हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. लेकिन सिल्वर की यह चमक उसे कड़ी मेहनत के बाद मिली है. लेकिन अब रीवा की इस उपलब्धि पर हर छत्तीसगढ़िया को गर्व हो रहा है.रीबा जब सिल्वर मेडल जीतकर वापस लौटी तो सीएम साय ने उसका स्वागत किया, तो वहीं रीबा के माता-पिता ने भी सीएम साय का आभार जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM साय की पहल


यह भी पढ़ें: अपनों के साथ मनाएं आजादी का जश्न! स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों और परिवार को भेजें ये खूबसूरत संदेश


दरअसल,  तलवारबाजी की खिलाड़ी रीबा बिन्नी का मामला मुख्यमंत्री निवास पर होने वाले साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में उठा था. रीवा का न्यूजीलैंड में होने  के लिए चयन हो गया था, लेकिन वहां जाने के लिए आर्थिक तंगी की वजह से उसके पास पैसे नहीं था. जब रीबा ने पूरा मामला सीएम साय को बताया तो उन्होंने रीबा का हौसला बढ़ाया और कहा सूटकेस तैयार कर लो. पैसों का इंतजाम हो जाएगा. फिर क्या था इधर सीएम ने तत्काल 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की तो उधर रीबा ने भी न्यूजीलैंड की उड़ान भरी. 


सिल्वर की चमक 


हौसलो से भरी रीबा जब जीत का जुनून और छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों को लेकर मैदान में उतरी तो ऐसी तलवार भांजी की हर कोई देखता रह गया. छत्तीसगढ़ियां तलबार न्यूजीलैंड में हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों ऐसी चली की रीबा की झोली में सिल्वर मेडल आ गया. खुशी का ठिकाना नहीं रहा, हो भी क्यों न, जब संघर्ष सफलता में बदलता तो उसका अपना अलग मजा होता है. रीबा न केवल हौसले पर खरी उतरी बल्कि सीएम साय समेत हर छत्तीसगढ़ियां की उम्मीदों को भी उसने पूरा किया. 


सीएम ने किया स्वागत 


सिल्वर मेडल और जीत की मुस्कान लेकर जब रीबा वापस रायपुर लौटी तो सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में उसका स्वागत किया. इस दौरान रीबा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से यह खुशी साझा की और सम्मान में मुख्यमंत्री साय को नारियल भेंट कर बेटी की मदद के लिए धन्यवाद दिया. सीएम साय ने रीबा को भी उसकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में छत्तीसगढ़ समेत देश के लिए और भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने रीबा को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता की खुशी मनाई. 


यह भी पढ़ें: चमत्कार या चर्चा? सारंगढ़ में उभरा नया बागेश्वर धाम! हर दिन आते हैं सैकड़ों भक्त


जनदर्शन में सीएम सुनते हैं समस्याएं 


सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसमें सीएम साय राज्य के लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचते हैं और अपनी समस्याएं सुनाते हैं. जिस पर खुद सीएम साय तुरंत ही समाधान करते हैं. जनदर्शन के दौरान दिव्यांगजनों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए. मुख्यमंत्री की इस पहल से लोगों को राहत मिली और उनके प्रति संवेदनशीलता भी दिखती है. 


रायपुर से रूपेश गुप्ता की रिपोर्ट