Chhattisgarh News: सारंगढ़ जिले से 10 किलोमीटर दूर ग्राम गोड़म इन दिनों आस्था का प्रतीक बन गया है. यहां बागेश्वर धाम सरकार जैसे एक और महाराज का आगमन हुआ है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं.
Trending Photos
Sarangarh News: भारत में सोशल मीडिया पर बाबाओं की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन नए-नए बाबाओं की जानकारी सामने आती रहती है, जो अपने चमत्कारों और दावों के लिए मशहूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां बागेश्वर धाम सरकार की तरह ही सारंगढ़ जिले के पास स्थित गोडम गांव में एक और महाराज का आगमन हुआ है. वह अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं. बागेश्वर धाम सरकार की तरह अजय उपाध्याय महाराज जी भी पर्चे के जरिए भक्तों के जीवन की पूरी जानकारी देते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. पिछले तीन सालों से महाराज जी के प्रति भक्तों की आस्था धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में बढ़ी एडमिशन की तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
सारंगढ़ में उभरा नया बागेश्वर धाम!
बता दें कि सारंगढ़ जिले से 10 किलोमीटर दूर स्थित गोड़म गांव में 22 वर्षीय अजय उपाध्याय महाराज जी का धार्मिक प्रभाव बढ़ रहा है. यहां संतोषी माता का मंदिर है जहां वे अपने शिष्यों के साथ रहते हैं. संतोषी माता मंदिर के पास रहकर वे श्रद्धालुओं के जीवन की जानकारी पर्चा के माध्यम से देते हैं. उन्हें यहां रहते हुए तीन साल हो गए हैं. हालांकि शुरुआत में उनकी लोकप्रियता सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे लोग उनके बारे में जानने लगे हैं.
हर दिन आते हैं सैकड़ों भक्त
मीडिया की पड़ताल में पता चला कि गोड़म के महाराज जी पर्चे के माध्यम से जीवन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. भक्तों ने उनके ज्ञान को चमत्कारिक बताया और कहा कि वे कष्ट, टोना-टोटका, और अन्य समस्याओं का समाधान करते हैं. गोड़म अब आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है.
यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण में BJP की किलेबंदी, दो दिग्गजों को सौंपी कमान, शुरू की चुनावी चाल
पर्चा देखकर बताते हैं जानकारी
दरअसल, गोड़म गांव में महराज जी के बारे में मीडिया द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि वे भक्तों की जीवन की पूरी जानकारी पर्चा के माध्यम से प्रदान करते है. भक्तों ने उनके ज्ञान को चमत्कारिक बताया और बताया कि महराज जी कष्ट, टोना-टोटका, भूत-प्रेत, और घरेलू समस्याओं का समाधान भी बताते हैं. उनकी जानकारी और समाधान ने गोड़म को एक प्रमुख आस्था केंद्र बना दिया है. भक्तों का कहना है कि महराज जी के ऊपर मां संतोषी और बजरंगबली का आशीर्वाद है, जो उनके ज्ञान और चमत्कारिक प्रभाव को बल प्रदान करता है.
रिपोर्ट- गोविंदराम बारेठ