छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ आयकर विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1245051

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ आयकर विभाग ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि कोयला परिवहन और अन्य संबद्ध गतिविधियों के व्यापार में लगे एक समूह पर यह कार्रवाई हुई है. 

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ आयकर विभाग ने की कार्रवाई

रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने कोयला परिवहन और अन्य संबद्ध गतिविधियों के व्यवसाय में लगे एक समूह पर रेड की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रेड में कई अहम दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है. जहां-जहां यह कार्रवाई हुई है, वहां घरों के बाहर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है और किसी को भी अंदर जाने की मनाही है. आयकर विभाग के अधिकारी पिछले कई घंटे से कार्रवाई में लगे हैं. 

कई जिलों में हुई कार्रवाई 
बीती 30 जून से ही छापेमार कार्रवाई शुरू की गई थी, जहां एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के परिसर को भी तलाशी अभियान में शामिल किया गया था, इस दौरान रायपुर के साथ-साथ भिलाई, कोरबा बिलासपुर, रायगढ़ और सूरजपुर के करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू हुई थी. आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका जताई है. इन ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी 2 दिन तक दस्तावेज खंगालते रहे. इस कार्रवाई के दौरान निवास के बाहर केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान चारों दिशा में तैनात किया गया था. 

दस्तावेज और नगदी जब्त होने की बात आई सामने 
सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान, कई दस्तावेज, खुली चादरें और डिजिटल सबूत मिलने की बात सामने आई हैं, जिन्हें आयकर विभाग ने जब्त किया है. समूह द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली में छत्तीसगढ़ राज्य भर में कोयला परिवहन पर अनुचित नियमित संग्रह शामिल है, जिससे भारी बेहिसाब आय का सृजन होने की बात भी कही जा रही है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए सबूतों से यह भी संकेत मिलने की बात सामने आई है कि समूह ने बड़ी रुपये का बेहिसाब नकद भुगतान किया है. 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अनुसार तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में संपत्ति के समझौते मिले हैं, जिससे पता चलता है कि अचल संपत्तियों के अधिग्रहण में भारी अघोषित निवेश किया गया है, जो कि प्रकृति में बेनामी प्रतीत होते हैं. सरकारी अधिकारी से संबंधित कथित मालिकों द्वारा 50 एकड़ अचल संपत्तियों के अधिग्रहण में किए गए निवेश के स्रोत की जांच की जा रही है. आय से ज्यादा नगदी, जेवर और कई अहम संपत्तियों के कागजात मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जांच अभी भी जारी है.

WATCH LIVE TV

Trending news