रायपुर में पानी की समस्या का 24 घंटे में होगा समाधान, जानिए घर बैठे कैसे करें शिकायत ?
Advertisement

रायपुर में पानी की समस्या का 24 घंटे में होगा समाधान, जानिए घर बैठे कैसे करें शिकायत ?

 हर साल गर्मी के महीनों में पानी की किल्लत हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी मुख्यालय के दो अधिकारियों सहित 19 अभियंता को सौंपी है. पानी की समस्या के समाधान के लिए रहवासी '1100' पर शिकायत कर सकते हैं. साथ ही निगम ने जल की समस्या से निपटने के लिए पहली बार इन अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए हैं.

रायपुर में पानी की समस्या का 24 घंटे में होगा समाधान, जानिए घर बैठे कैसे करें शिकायत ?

रायपुरः हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत देखने को मिलती है. जिसको लेकर रायपुर नगर निगम पहले से ही सतर्क है. गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए नगर निगम ने इसका जिम्मा 21 अफसरों को दिया है. इन अफसरों को रायपुर के किसी भी इलाके में 24 घंटे के भीतर पानी की समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी है.

अधिकारियों के नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
दरअसल हर साल गर्मी के महीनों में पानी की किल्लत हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी मुख्यालय के दो अधिकारियों सहित 19 अभियंता को सौंपी है. पानी की समस्या के समाधान के लिए रहवासी '1100' पर शिकायत कर सकते हैं. साथ ही निगम ने जल की समस्या से निपटने के लिए पहली बार इन अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. अगर शिकायत करने के 24 घंटे के भीतर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तो उसके जवाबदेही इन अफसरों की होगी.

आपको बता दें कि रायपुर में ढाई लाख से ज्यादा नल कनेक्शन है, जिसमें 38 टंकियों से पानी की सप्लाई होती है. रायपुर शहर की आबादी 15 लाख से ज्यादा है, जिसकी वजह से नगर निगम को पानी की सप्लाई करना बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ेंः aaj ka rashifal: कर्क, तुला, कुम्भ राशि वाले रहें सावधान, इन राशि वालों को मिलेगा धन लाभ

जानिए जोनवाइज अधिकारियों के नंबर
रायपुर नगर निगम के भीतर अगर पानी संबंधित समस्या आती है, तो आप 1100 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने जोन के हिसाब से इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
. जोन-1- सहायक अभियंता- गजाराम कंवर मो. नं. 9826206414, उप अभियंता सागर ठाकुर- मो. नं. 9669458372
. जोन-2- सहायक अभियंता- शत्रुघन देशलहरे- मो. नं. 7970003229, उप अभियंता- सतीश पटेल- मों. नं. 7828094749
.जोन-3-  सहायक अभियंता- सुशील मोडेस्टर- मो. नं. 9926973174, उप अभियंता- रवि साहू- मो. नं. 9669424062
.जोन-4- सहायक अभियंता- द्रोणी कुमार पैकरा मो.नं. 9926918382, उप अभियंता- गोपाल प्रधान मो. नं. 8057787591
.जोन-5- सहायक अभियंता- कमलेश मिथलेश- मो.नं. 9425201179, उप अभियंता- अंकुर मिश्रा मो.नं. 7587471726
.जोन-6- सहायक अभियंता- मो.नं. 9302656349, उप अभियंता- मो. नं. 7879136449
.जोन-7- सहायक अभियंता- गोविंद बंजारे मो. नं. 9926781512
.जोन-8- सहायक अभियंता- पीडी घृत लहरे मो. नं. 7415004870, उप अभियंता- विक्रम सिंह ठाकुर मो. नं. 9669458372
.जोन-9- सहायक अभियंता- इंदकुमार चंद्राकर मो. नं. 9425506358, उप अभियंता- जयनंदन डहरिया मो. नं. 9179865353
.जोन-10- सहायक अभियंता- फत्तेलाल साहू मो. नं. 9893694793, उप अभियंता मो. नं. 9644743221 

WATCH LIVE TV

Trending news