बलरामपुर में CAF जवान ने साथियों पर की फायरिंग, 2 की मौत, दो घायल
Balrampur Firing: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक CAF जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरक्षक को हिरासत में ले लिया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ सीमेंट, 45 रुपए तक घट गए दाम, यहां जानिए नए रेट
CAF जवान ने साथियों पर की फायरिंग
बता दें कि बलरामपुर जिले के भुताही कैंप में CAF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो जवान संदीप पटेल और अंबुज शुक्ला की मौत हो गई. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड से लगे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए भुताही गांव में CAF कैंप बनाया गया है. भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: CM साय ने लगाई झाड़ू, छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, कांग्रेस पर साधा निशाना
इस घटना से इलाके में मचा हड़कंप
इस पूरी घटना से पुलिस (Balrampur News) महकमे में हड़कंप मच गया है. गोलियों की आवाज सुनकर बटालियन कैंप में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी में घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है. यह पूरा मामला सामरी थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि आरक्षक जवान ने गोली क्यों चलाई इसका कारण अज्ञात है. ये सभी जवान सीएएफ 11वीं बटालियन की बी कंपनी के हैं.
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह बघेल
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड