फेयरवेल पार्टी में छात्रों का खूनी खेल, जूनियर पर किया नुकीले पत्थर और कटर से वार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1088956

फेयरवेल पार्टी में छात्रों का खूनी खेल, जूनियर पर किया नुकीले पत्थर और कटर से वार

भिलाई के होटल अमित पार्क में फेयरवेल पार्टी कर रहे छात्रों के बीच खूनी खेल में एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घायल छात्र रिजवान भिलाई के ही सेंट थॉमस कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. आरोपी छात्र भी इसी कॉलेज में ही पढ़ाई करता है.

फेयरवेल पार्टी में छात्रों का खूनी खेल, जूनियर पर किया नुकीले पत्थर और कटर से वार

दु्र्ग: भिलाई के होटल अमित पार्क में फेयरवेल पार्टी कर रहे छात्रों के बीच खूनी खेल में एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घायल छात्र रिजवान भिलाई के ही सेंट थॉमस कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. आरोपी छात्र भी इसी कॉलेज में ही पढ़ाई करता है. छात्रों के बीच विवाद सीनियरटी को लेकर हुआ था.

ATM जा रहा था पैसे लेने
जानकारी के अनुसार, जीई रोड के पास स्थित होटल अमित पार्क में गुरुवार शाम सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा भिलाई के छात्र फेयरवेल पार्टी कर रहे थे. शाम करीब 4:30 बजे बीकॉम सेकंड इयर का छात्र रिजवान खान होटल का पेमेंट के लिए पैसे लेने एटीएम जा रहा था. इसी दौरान बीकॉम थर्ड इयर के स्टूडेंट्स गौरव शर्मा और शैलेष अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और गलौज करने लगे.

ये भी पढ़ें:  पहले दोस्ती, इजहार, प्यार फिर दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल, परेशान युवती ने उठाया ये कदम

पत्थर के वार से कट गया गला
विवाद बढ़ा तो गौरव ने नुकीले पत्थर से उसके आंख के पास मारा तो उसका गाल कट गया. शैलेष ने धारदार हथियार से उसके ऊपर प्रहार कर दिया. इससे रिजवान लहूलुहान हो गया. विवाद की जानकारी मिलने पर पार्टी में मौजूद छात्र वहीं पहुंचे और रिजवान को इलाज के लिए ले गए. घायल छात्र को 26 टांके लगाए गए हैं. इलाज के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.

आरोपियों की तलाश में पुलिस
सुपेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में शैलेष व अन्य आरोपी  की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनके घरों में छापा मारा जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news