सदर थाने में प्रस्तुत रिपोर्ट में कालू खान ने बताया कि मेरे पिता शंकर खां ,मेरी माता शमीम बानों, भाई तौफिक, बेटा इमरान तथा इमरान का दोस्त सोहेल अली तथा मेरी पति मुमताज घर के अन्दर थे. करीब 2 बजे हाथों में तलवार, सरिये लिए हुए किवाड़ों को तोड़कर घर में घुस गये.
Trending Photos
Nimbahera: सदर थानान्तर्गत सांकरिया कसई कुड़ी निवासी कालू खां पुत्र सकूर खां ने सदर थाना निम्बाहेड़ा में आज शाम 6 बजे बाद पेश होकर रिपोर्ट दी है. फरियादी कालू खां की रिपोर्ट पर मामला आई पी सी की धारा अन्तर्गत 143,148,149, 323,452, 427,504 में दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है. मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह को नियुक्त कर जांच के आदेश दिए गए.
सदर थाने में प्रस्तुत रिपोर्ट में कालू खान ने बताया कि मेरे पिता शंकर खां ,मेरी माता शमीम बानों, भाई तौफिक, बेटा इमरान तथा इमरान का दोस्त सोहेल अली तथा मेरी पति मुमताज घर के अन्दर थे. करीब 2 बजे हाथों में तलवार, सरिये लिए हुए दिनेश पिता कैलाश कीर और मनीष पिता रमेश मेघवाल, अर्जुन पिता मोहन मेघवाल, धारा सिंह तथा इनके साथ 5 से 6 अन्य नकाबपोश अपराधी थे, जिन्होंने मेरे मकान के किवाड़ों पर बड़े - बड़े पत्थर से किवाड़ों को तोड़कर घर में घुस गये और कहा कि मियाकड़ो तुम्हारे दिमाग बहुत बढ़ गए है. तुम टेम्पों खड़ा कर अपने आपको जमींदार समझने लग गये.
अब तुम्हारे घरों में आग लगायेंगे तथा मेरे पिता, मेरे भाई, माता मेरे लड़के के दोस्त सभी जनों पर जानलेवा हमला किया. मेरे सिर पर जान से मारने की नियत से वार किए. जब हमलोग चिल्लाए तो भी नहीं माने. हम लोग बेहोश होकर गिर पड़े तब वे लोग मृत समझकर चले गए. अभी सभी अस्पताल में भर्ती हैं और जिन्दगी और मौत के बीच में झूल रहे है तथा सभी अपराधी खुले रूप से धमकी दे रहे है कि इस गांव में मियाकड़ो को नहीं रहने देने और जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें- चितौड़गढ़ में करंट लगने से युवक की मौत, घर का इलौता सहारा था राजमल, मामला दर्ज
इस हमले में सोहेल, इमरान, शकुर खां के शरीर पर गम्भीर चोटे आई है जो गंभीर हालात में है. हालात ऐसे है कि किसी भी क्षण गम्भीर स्थिति पैदा हो सकती है. कालू खां ने रिपोर्ट में निवेदन किया है कि प्रथम सूचना दर्ज कर की जाये और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए और इस गैर कानूनी कृत्य के लिये उन्हें सजा दिलाई जाये एवं हमारी जान की सुरक्षा कराई जाये. मामला सदर थाने में प्रकरण संख्या 260 दिनांक 6 जून 2022 पर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच प्रहलाद सिंह सहायक पुलिस उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें