Chhattisgarh News: दुर्ग में फिर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, तीन दिन में 3 सुसाइड केस, आखिर क्या है ये गुत्थी?
Three Suicide Case in Three Days: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगातार तीसरे दिन आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक शख्स की लाश सुपेला प्रिय दर्शनी परिसर रेलवे ट्रैक पर मिली है. यहां बीते तीन दिनों में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए क्या है ये गुत्थी-
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला स्थित सुपेला प्रिय दर्शनी परिसर रेलवे ट्रैक पर लगातार तीसरे दिन एक शख्स की लाश मिली है. करीब 40 साल के शक्स की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. ये मामला हैरान करने वाला इसलिए भी है क्योंकि लगातार तीन दिन में यहां तीन लोंगों की मौत हो चुकी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरा मामला-
ट्रेक पर मिली लाश
सुपेला प्रिय दर्शनी परिसर रेलवे ट्रेक पर एक 40 साल के युवक की लाश मिली है. युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. युवक कौन था और कहां का रहने वाला था अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को युवक के पास से कोई परिचय या पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसके बारे में कोई जानकारी मिल सके. शख्स ने आत्महत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से देख रही है. भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे अंडर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिली. ट्रेन ड्राइवर ने घटना की जानकारी भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर दी. इसके बाद भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई. भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके.
तीन दिन में तीन मौत
जिले के सुपेला प्रिय दर्शनी परिसर रेलवे ट्रैक पर लगातार तीसरे दिन शव मिला है. यहां बीते तीन दिनों में ट्रेन से कटकर अब तक तीन मौत हो चुकी है. यहां एक शख्स ने कर्ज से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली थी. वहीं, एक बुजुर्ग की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस इन सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है. अब ऐसे में सवाल ये उठने लगे हैं कि आखिर क्यों लगातार ट्रैक से लाश बरामद हो रही है. कहीं न कहीं ये मामले प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.