Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में एक सेशन में दो बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, विष्णुदेव साय सरकार ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2130419

Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में एक सेशन में दो बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, विष्णुदेव साय सरकार ने लिया फैसला

Chhattisgarh Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होगी.

Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में एक सेशन में दो बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, विष्णुदेव साय सरकार ने लिया फैसला

Chhattisgarh Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से पहली परीक्षा मार्च औऱ दूसरी मुख्य परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित होगी. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले को अधिकारियों ने बड़ा निर्णय बताया है. राज्य शासन के निर्णय के मुताबिक एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. तनाव मुक्त होंगे विद्यार्थी तो बेहतर होंगे परिणाम...

कब आयोजित होगी परीक्षाएं
प्रथम परीक्षा - मार्च के महीने में
दूसरी मुख्य परीक्षा - जून और जुलाई में...

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एक शर्त भी रखी है. जिसके मुताबिक प्रथम परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही दूसरी मुख्य परीक्षा में आवेदन भरने के लिए पात्र होंगे. लेकिन विषय को बदला नहीं जा सकेगा. प्रथम परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा  में शामिल होने के लिए छात्रों को भी आवेदन करना होगा.

अंक सुधारा जा सकता है
अधिकारियों ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र नंबर को सुधार करने के लिए एक विषय, दो विषय या इससे ज्याजा सबजेक्ट में आवेदन कर सकते हैं. हालांकि दूसरी परीक्षा में वे छात्र सम्मिलित हो सकते हैं, जो प्रथम परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने के बाद अनुपस्थित रहे हो. 

कैसे जारी होगा रिजल्ट
वहीं अब छात्र सोच रहे हैं कि आखिर वो कैसे पास होंगे? बता दें कि दूसरी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दोनों परीक्षा में विषयवार अधिक अंक के आधार पर तक किया जाएगा. यानी जिस विषय ज्यादा नंबर आएंगे, उसे मानकर आपका रिजल्ट तय होगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव विजय कुमार गोयल ने बताया कि इस नियम को किस शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा, इसका फैसला जल्द ही किया जाएगा.

रिपोर्ट- राजेश निषाद

Trending news