ग्वालियर: चीनी सामान और वस्तुओं के बहिष्कार की बात भारत के शहर-शहर और गांव-गांव में हो रही है. उसी चीन का सामान हमारे प्रदेश के अस्पतालों तक में अपनी पैठ जमा चुका है.कोरोना महामारी के बीच लोगों को सांसे देने में चीन की ऑक्सीजन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन इन मशीनों का इस्तेमाल मरीजों की जान पर ही भारी पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-सर्दियों में तेजी से बढ़ता है वजन, कसरत के अलावा इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कंट्रोल में रहेगी बॉडी


विशेषज्ञों की रिपोर्ट की मानें तो चीन की हाई फ्लो नोजल कैनुला मशीन भरोसेमंद नहीं है. ये कभी भी आग पकड़ लेती हैं और इसमें धमाका हो जाता है. जिसका उदाहरण ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल की जांच रिपोर्ट में सामने आया है. 


बीते शनिवार को सुपर स्पेशलिटी के आईसीयू में आग लगी थी, जिसमें दो मरीजों की मौत हो गई थी दो मरीज झुलस गए थे. इससे पहले शिवपुरी, इंदौर और उज्जैन में भी इस मशीन से हादसे हो चुके हैं. खुद मशीन की कंपनी ने भी अक्टूबर महीने में एक नोटिफिकेशन जारी कर सरकार को इन मशीनों के बदलने के लिए चेताया था. लेकिन सरकार चुनावी तैयारियों में जुटी रही.


मध्य प्रदेश में चीन के हांगकांग की कुल 400 मशीनें लगी हैं
बता दें कि जुलाई 2020 में प्रदेश के अस्पतालों में सरकार ने चीनी हाई फ्लो मशीनों को लगाया था. चीन के हांगकांग की विंनसेंट मेडिकल कंपनी की मशीनों को इंदौर की डिसेंट सर्जीकल कंपनी ने सप्लाई किया था. एक मशीन की कीमत लगभग दो लाख 20 हजार है और मध्यप्रदेश में ऐसी 400 मशीनें लगाई गई हैं. जिसमें से 68 मशीनें ग्वालियर में भी हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन मशीनों से हादसे हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-सर्दियों के मौसम में ये सात सब्जियां आपके शरीर को देंगी भरपूर प्रोटीन, वजन कम करने में भी हैं मददगार


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से, सबसे पहले वॉलेंटियर को लगेगा टीका


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020: विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, खबर में देखें पूरी डिटेल्स


देखें रोचक वीडियो:-


Video: आपको विचलित कर सकता है!! हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्ता नोच रहा है...


Video: चमचमाते कपड़े पहन आया, ज्वैलरी-कैश से भरा बैग ले उड़ा


Video: इतनी ज्यादा कपास आई कि 4 दिन के लिए बंद करनी पड़ी मंडी


Watch LIVE TV-