भोपाल: राजधानी भोपाल में जूडो खिलाड़ी से ज्यादती का मामला सामने आया है. खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. मामला दबाने के लिए आरोपी ने उससे शादी करने को कहा था, लेकिन बाद में मुकर गया. युवती ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल तक आरोपी इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब जाकर मामला पुलिस के पास पहुंचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला टीटी नगर का है. यहां 19 वर्षीय लड़की 12वीं की छात्रा ने शिकायत दी है. उसने पुलिस को बताया कि वह भेल के एक स्कूल में पढ़ती है और जूडो-कराटे भी खेलती है. छात्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में टीटी नगर स्थित एक अकादमी में जूडो सीखने जाती थी. इसी दौरान उसकी पहचान अमित यादव नाम के लड़के से हो गई थी. वह वहां जूडो सीखता था. यहीं पर दोनों की दोस्ती हो गई. लड़की ने बताया कि इसी दौरान अमित उसे एक जनवरी 2019 को झांसा देकर माता मंदिर स्थित उसके एक दोस्त के घर पर ले गया. उसने बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 


ये भी पढ़ें-13 साल से थे लिव-इन में, जरा सी बात पर मुंह पर फेंका तेजाब, 50 फीसदी झुलसी महिला


नौकरी पक्की होने पर शादी का झांसा
ASP राजेश भदौरिया ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि उसके मना करने के बाद अमित उसके साथ जबरदस्ती करता रहा. जब उसने विरोध किया और कहा कि वह घर वालों से बता देगी तो इस पर आरोपी अमित ने भरोसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा. उसकी SI (Sub Inspector) की नौकरी लगने वाली है. करीब डेढ़ साल तक वह इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. दोनों के बीच की बात लड़की की मां को भी पता चल गई. जिसके बाद अमित ने लड़की की मां से बात कर ली और कहा था कि वह उनकी बेटी से शादी कर लेगा. अमित ने यह भी कहा था कि वो अभी SI नहीं बन पाया है. जैसे ही नौकरी पक्की हो जाएगी वह शादी कर लेगा.


अभी फरार चल रहा है आरोपी
लड़की ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अमित से मिली तो वह शादी करने से मुकर गया. उसने कहा कि दोनों की जातियां अलग हैं. वह उनसे श्रेष्ठ है. इसलिए उससे शादी नहीं कर सकता. इसके बाद लड़की ने टीटी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है की आरोपी SI की तैयारी कर रहा था. SI नहीं बन पाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. हालांकि वह अभी फरार चल रहा है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-
रेस्क्यू टीम बस किसी भी समय पहुंच सकती हैं 69 घंटे से बोरवेल में फंसे प्रह्लाद के पास, सिर्फ जरा सी खुदाई है बाकी
मजेदार वीडियो देखें-
VIDEO: एक धमाका हुआ और महज 3 सेकंड में ढहा दी गई 40 साल पुरानी पानी की टंकी, जानें क्यों
बीजेपी सांसद की सादगी, फुटपाथ किनारे नाई से कटवाए बाल, वायरल होने लगा वीडियो
Video: कांग्रेस नेता के घर पकड़े गए इतने जुआरी, बस से ले जाना पड़ा थाने
Video: दो चूहों को ऐसे लड़ते देख लेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
Video:सड़क पर महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, बाल खींचे, पटका, घसीटा


WATCH LIVE TV