भोपालः मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाले लोन सुविधा पर स्टे लगा दिया है. जिस पर प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. शिवराज सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज को रोजगार विरोधी बताया था. पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने युवाओं को तबाह कर दिया वो हम से सवाल पूछ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बच्चो से ढोर चरवा रहे थे, बैंड बाजवा रहे थे'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पता चला कमलनाथ जी ट्वीट कर रहे हैं. लेकिन ऐसा करने का इनको तो कोई अधिकार ही नहीं है. सीएम ने कहा कि 'ये लोग तो बच्चो से ढोर चरवा रहे थे. बैंड बाजवा रहे थे. जिन्होंने कई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. वे बताए कि कितने युवाओं को रोजगार दिया गया. लेकिन जिन्होंने युवाओं को तबाह कर दिया उन्हें सवाल करने का कोई हक नहीं है'.


ये भी पढ़ेंः सियासत में भी मोती जैसी चमक बिखेरते रहे वोरा, ऐसा रहा पार्षद से CM और राज्यपाल तक का सफर


कोई योजना बंद नहीं हुई हैः सीएम शिवराज
सीएम ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को दी जाने वाले कोई भी योजना बंद नहीं की गयी है. केवल इस योजना में परिवर्तन किया जा रहा है. युवा उद्योगपति बन सके इसलिए यह योजना बनाई थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था. इस योजना की रीडिजाइनिंग जरूरी थी इस लिए हमने सोचा इससे एक बार फिर तैयार करेंगे. ताकि इस योजना को और बहुउपयोगी बनाया जा सके. कांग्रेस केवल योजना का भ्रम फैला रही है.


योजना का बदल रहा स्वरूप
फिलहाल शिवराज सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि जिसके तहत सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि योजना के तहत लोन देने का काम बंद कर दिया जाए. पहले जो लोन स्वीकृत हो चुके हैं उन्हें भी रोक दिया जाए. इस बात की जानकारी सीएम युवा उद्घमी और युवा स्व-रोजगार योजना पोर्टल पर भी इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. पोर्टल पर लिखा है कि अगले आदेश तक आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है.


ये भी पढ़ेंः स्वरोजगार बैंक लोन पर लगी रोक, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया किसान और युवा विरोधी


शिवराज सरकार ने 9 महीने में 17वीं बार लिया कर्ज, जनता की जेब पर पड़ सकता है सीधा असर


ये भी देखेंः दोना पत्तल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं 14 दमकल


आगर में अक्षय कुमार बने शहंशाह, गुलाबी लहंगे में डांस करते नजर आईं. देखें VIDEO


WATCH LIVE TV