काम किया नहीं और ले लिए 35 लाख!
Advertisement

काम किया नहीं और ले लिए 35 लाख!

आप सारा दिन मेहनत से काम करते हैं और उसके बदले आपको उसका मेहनताना या सैलरी मिलती है लेकिन जांजगीर चांपा में दो लोगों ने बिना काम कराए ही कैसे 35 लाख पार कर दिए ये जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर।

काम किया नहीं और ले लिए 35 लाख!

जांजगीर-चाम्पा: कलेक्टर के निर्देश पर मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी और सहायक प्रोग्रामर को बर्खास्त कर दिया गया है।

मामला मनरेगा की राशि का डायरेक्ट फ़ंड ट्रांसफ़र से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, ऑडिट रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि जनपद पंचायत जैजैपुर में पंचायतों में बिना काम कराए 35 लाख रुपए की राशि वेंडरर्स के खाते में जमा कराई जा रही थी।

मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया जिसके बाद दोनों लोगों की गलती सामने आने के बाद दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया है। 

Trending news