नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस अपना रही BJP का हैदराबाद फॉर्मूला, विश्वास सारंग ने ली चुटकी
उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें हारने के बाद अब कांग्रेस ने स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए नया फाॅर्मूला बनाया है. उम्मीदवारों का चयन जिला कांग्रेस कमेटी की सिफारिश या रिपोर्ट के आधार पर दिया जाएगा.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए नया फाॅर्मूला बनाया है. जिला कांग्रेस कमेटी की सिफारिश से उम्मीदवार तय होंगे. नगरीय निकायों के चुनाव की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस ने चुनावी रणनीति पर काम तेज कर दिया है. उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें हारने के बाद अब कांग्रेस ने स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए नया फाॅर्मूला बनाया है.
उम्मीदवारों का चयन जिला कांग्रेस कमेटी की सिफारिश या रिपोर्ट के आधार पर दिया जाएगा. भाजपा ने यही फाॅर्मूला हैदराबाद के स्थानीय निकाय चुनाव में अपनाया था. कांग्रेस ने भाजपा के हैदराबाद फॉर्मले को मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है. ऐसा पहली बार होगा, जब स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मैदान में उतरेंगे.
उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पदों पर जल्द होंगी भर्तियां, रहें अलर्ट
कांग्रेस पार्टी ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
कुलदीप इंदौरा- खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर्, झाबुआ, रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच और आगर मालवा.
सुधांशु त्रिपाठी- श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर और राजगढ़.
सीपी मित्तल- अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, देवास और शाजापुर.
संजय कपूर- टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया.
VIDEO: किसान आंदोलन के बीच टिकरी बॉर्डर पर 'बेटी' का बर्थडे सेलिब्रेशन
फॉर्मूले के भरोसे कांग्रेस नगरीय निकाय में जीत का भर रही दम
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव की प्लानिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है. स्थानीय उम्मीदवार जो जिताऊ हो, युवा हो, जिला कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे उम्मीदवारों का चयन होगा. कांग्रेस निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी.
BJP नेता विश्वास सारंग का तंज, नकल के लिए अक्ल की जरूरत
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव के फार्मूले को लेकर तंज सकते हुए कहा कि नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस में अक्ल वाले नेता नहीं हैं. वहां सिर्फ परिवारवाद चलता है. कांग्रेस कितनी भी नकल कर ले इससे कुछ नहीं होने वाला.
WATCH LIVE TV