उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव रविवार को महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में चार नए कोर्सों के शुरुआत करने के अवसर पर आए थे. जिन चार नए कोर्सों की शुरुआत की गई हैं, उनमें इस वर्ष से पीजी में प्रवेश दिया जाएगा.
Trending Photos
छतरपुर: उच्चशिक्षा विभाग में खाली पड़े प्राध्यापक सहित विभिन्न पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्तियां जल्द से जल्द हो, इसके लिए विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. डाटा तैयार होने के बाद इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
MP कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, कमलनाथ की नई टीम में इन नेताओं को मिल सकती है जगह
महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में आए थे उच्चशिक्षा मंत्री
दरअसल, उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव रविवार को महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में चार नए कोर्सों के शुरुआत करने के अवसर पर आए थे. जिन चार नए कोर्सों की शुरुआत की गई हैं, उनमें इस वर्ष से पीजी में प्रवेश दिया जाएगा. इच्छुक छात्र इन कोर्सों में सत्र 2021 से एडमिशन ले सकेंगे.
200 ऑटोनोमस कॉलेज खोलने पर हो रहा विचार
उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा दी जा सके, इसलिए प्रदेश में 3 वर्ष के अंदर 200 ऑटोनोमस कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
मोदी सरकार ने जारी की कोरोना वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस, जानें देश में कैसे होगा टीकाकरण
जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन
उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए कब नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. और न ही उनकी तरफ से उच्चशिक्षा विभाग में होने वाली शिक्षक भर्ती के पदों के बारे में जानकारी दी गई है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 2021 में जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए-
अद्भुत: पियानो बजाती रही 9 साल की सौम्या, डॉक्टरों ने सिर का ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर
VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
Watch Live TV-