कांस्टेबल ने लिखा- साले की शादी है, पत्नी बोल रही नहीं आए तो परिणाम भुगतना...और हो गई छुट्टी
एसपी संदीप दीक्षित का कहना है कि कांस्टेबल दिलीप ने छुट्टी लेने का यह तरीका खोजा होगा, वह 28 नवंबर तक छुट्टी पर ही था. बीते 11 महीने में 55 छुट्टियां ले चुका है.
भोपाल: सोशल मीडिया पर भोपाल ट्रफिक पुलिस के एक कांस्टेबल का लीव एप्लीकेशन काफी वायरल हो रहा है. वायरल लीव एप्लीकेशन में कांस्टेबल ने लिखा है कि उसके साले की 11 दिसंबर को शादी है. नहीं आने पर पत्नी परिणाम भुगतने की धमकी दे रही है. इसलिए उसे 5 दिन की छुट्टी दी जाए. यह लीव एप्लीकेशन पढ़ते ही ASP संदीप दीक्षित का पारा चढ़ गया. उन्होंने कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया. यह भी बात सामने आई कि बीते 11 महीने में वह 55 छुट्टियां ले चुका है.
सड़कों पर भीख मांग रहा था IIT कानपुर से पढ़ा, अंग्रेजी बोलता बुजुर्ग...
साले की शादी के लिए छुट्टी चाहिए थी
दिलीप कुमार अहिरवार नाम के कांस्टेबल ने अपने सीनियर ऑफिसर को भेजे गए लीव एप्लीकेशन में लिखा है, ''मैं भोपाल यातायात थाना में पदस्थ हूं. अपने सगे साले की शादी में 11 दिसंबर को जाना है. इस शादी में मुझे जाना अति आवश्यक है, श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 5 दिन की छुट्टी प्रदान की कृपा करें.'' इसी एप्लीकेशन में नीचे कांस्टेबल दिलीप ने एक नोट भी लिखा है, ''प्रार्थी की पत्नी ने स्पष्ट कहा है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.''
कई बीमारियों को `गया-गुजरा` कर देगा गाजर का जूस, जानिए गाजर के गज़ब फायदे
बीते 11 महीने में ले चुका है 55 छुट्टियां
छुट्टी के आवेदन तक तो सबकुछ ठीक था. लेकिन नीचे लिखे स्पेशल नोट को पढ़ने के बाद ASP संदीप दीक्षित ने कांस्टेबल दिलीप कुमार अहिरवार को लाइन हाजिर कर दिया है. लीव एप्लीकेशन में इस स्पेशल नोट के मेंशन को सीनियर अधिकारी ने अनुशासनहीनता मानते हुए ट्रैफिक कांस्टेबल पर कार्रवाई की है.
वैसे भी किसान आंदोलन को देखते हुए भोपाल में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक है. एएसपी संदीप दीक्षित का कहना है कि दिलीप ने छुट्टी लेने का यह तरीका खोजा होगा. वह 28 नवंबर तक छुट्टी पर था. हर बार कोई न कोई कारण बताकर अवकाश पर चल जाता है. बीते 11 महीने में 55 छुट्टियां ले चुका है.
WATCH LIVE TV