गाजर का जूस पीना भी सेहत और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. गाजर का जूस पीने से आपका वजन कंट्रोल में रहता है. और फायदे जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
नई दिल्ली: सर्दी में मिलने वाली फल-सब्जियों में गाजर एक ऐसी चीज है, जो गुणों से भरपूर है. स्किन का ख्याल रखने के साथ गाजर खाने से खून की कमी भी दूर होती है. गाजर में विटामिन ए, सी, के, बी 8, तांबा, लौह जैसे कई और भी खनिज व विटामिन पाए जाते हैं. गाजर का जूस पीना भी सेहत और स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है, क्योंकि इससे वजन भी कंट्रोल में रहता है. इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं. गाजर के जूस में फाइबर और विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में होता है. इसमें कैलोरी भी काफी कम होती है. नीचे पढ़िए गाजर के जूस के फायदे......
ये भी पढ़ें: `ऊंट के मुंह में जीरा नहीं है` 1 गिलास जीरा पानी, इसके सेवन के हैं भरपूर फायदे, जानें बनाने का तरीका
गाजर के जूस के फायदे...
ये भी पढ़ें: बुरी तरह विफल रहा भारत बंद, कांग्रेस की साजिश नाकाम, किसान PM मोदी के साथ: वीडी शर्मा
ये भी पढ़ें: VIDEO: भारत बंद के लिए दुकाने बंद कराने गए थे कांग्रेस विधायक, भड़क गया दुकानदार
WATCH LIVE TV