भोपालः सर्दियों में सेहदमंद रहना हर इंसान के लिए जरुरी रहता है. लिहाजा इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ख्याल रखा जाता है. विटामिन और आयरन से भरपूर चीजे खाना ठंड के सीजन में अच्छा माना जाता है. इसके लिए अमरूद एक ऐसा फल है जो ठंड में बेहद गुणकारी माना गया है. लिहाजा इसे ठंड में खाने से बहुत फायदा होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरन और विटामिन से भरपूर अमरूद
अमरूद में आयरन और विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है. दरअसल, आयरन हिमोग्लोबिन बढ़ाता है. जबकि विटामिन सी आयरन को शरीर में अवशोषित करता है. यह दोनों ही तत्व शरीर के लिए जरुरी होते है. जो आपको एक अमरूद के सेवन करने से मिल सकते हैं.


गैस और एसिडिटी की समस्या को भी करता है दूर
अमरूद से केवल हमे विटामिन और आयरन ही नहीं मिलता. बल्कि इसके सेवन से गैस और एसिडिटी की परेशानी भी दूर हो जाती है. जो लोग कब्ज से लगातार परेशान रहते हैं वे अगर हर दिन सुबह से एक अमरूद का सेवन करे तो उनकी यह समस्या दूर हो जाती है. जबकि गैस के मरीजों को लिए भी सुबह और शाम अमरूद खाना फायदेमंद बताया गया है.


ठंड के सीजन में खाना चाहिए अमरूद
अमरूद में विटामिन और आयरन की मात्रा भरपूर होने की वजह से डॉक्टर भी ठंड में इसके सेवन की सलाह देते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर सुबह या शाम के वक्त हर दिन एक अमरूद खाया जाए तो यह बेहद फायदेमंद रहता है.


पेट रखता है साफ
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में इंसान का खाने पीने टाइम टेबल बिगड़ जाता है. जिससे आजकर पेट दर्द की समस्या एक आम बात हो गयी है. ऐसे में अमरूद के सेवन करना बहुत जरुरी होता है. इससे पेट साफ रहता है. अमरूद के छोटे-छोटे दाने पेट को साफ रखते हैं जिससे पेट दर्द जैसी समस्याएं नहीं होती है. इसके अलावा अमरूद अन्य कोई रोगों में भी सहायक माना गया है. अगर किसी को तेज बुखार है तो इसका सेवन बेहद लाभदायक माना जाता है.  


ये भी पढ़ेंः कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा


ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार


ये भी पढ़ेंः 1 दिसंबर से हो रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर


ये भी देखेंः Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री


ये भी देखेंः Video: MPCG की 30 बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में देखिए सुपरफास्ट अंदाज में...


WATCH LIVE TV