भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. 24 घंटे में 18 कोविड संक्रमितों की जान गई है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 6 मौतें राजधानी में हुई हैं. जबकि इंदौर में 3, जबलपुर-सिवानी में 2-2 और ग्वालियर-खरगोन-सीहोर-होशंगाबाद-सिंगरौली में कोरोना से आज एक-एक मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 1033 लोगों की मौत हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ट्रैवल और फूड लवर्स के लिए खुशखबरी, MP में चालू हुए सभी सरकारी होटल-रेस्टोरेंट


आज 843 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आज 843 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40734 हो गई है. राज्य में अभी-भी कोरोना के 9105 एक्टिव केस हैं. आज इंदौर में 176, भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 54, विदिशा में 28, शहडोल में 24 और खरगोन-विदिशा-झाबुआ में 20-20 लोग कोरोना केस मिले हैं.


ये भी पढ़ें: CM शिवराज के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर, कोरोना को दी मात, नेगेटिव आई रिपोर्ट


पॉजिटिव केसों से ज्यादा लोग आज डिस्चार्ज
सुखद खबर यह है कि आज जितने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनसे ज्यादा डिस्चार्ज हुए हैं. आज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 922 लोगों ने कोरोना को मात दी और डिस्चार्ज हुए.


WATCH LIVE TV