पर्यटन विकास निगम द्वारा फूड लवर्स के लिए मई-जून माह से एमपीटी फ्यूजन एप के जरिए फूड होम डिलेवरी सर्विस और टेक अवे सर्विस संचालित की जा रही हैं.
Trending Photos
भोपाल: अगर आप ट्रैवल या फूड लवर हैं और कोरोना की वजह से घर में रहते-रहते बोर हो गए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले लंबे वक्त से बंद पड़े होटल-रेस्टोरेंट को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक बार फिर चालू कर दिया है.
भोपाल के होटल पलाश रेजीडेंसी, विंड एंड वेव्स, पिकनिक एट केरवा शुरू कर दिए गए हैं. वर्षा ऋतु में विंड एंड वेव्स और पिकनिक एट केरवा सैलानियों का फेवरेट वेन्यू रहा है. वहीं जबलपुर में होटल कलचुरि रेजीडेंसी, ग्वालियर में तानसेन रेजीडेंसी सहित निगम के सभी होटल और रेस्टोरेंट को पर्यटकों और फूड लवर्स के लिये फिर से शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, 30 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि, अब तक 43 पॉजिटिव
निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और पचमढ़ी क्षेत्र के सभी होटल और रेस्टोरेंट पर्यटकों की मांग पर पुन: शुरू किए गए हैं. अनलॉक-1 की अवधि में निगम ने प्रदेश के अपने 35 होटल और रेस्टोरेंट का संचालन शुरू किया था.
एस. विश्वनाथन ने बताया कि सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
बता दें कि पर्यटन विकास निगम द्वारा फूड लवर्स के लिए मई-जून माह से एमपीटी फ्यूजन एप के जरिए फूड होम डिलीवरी सर्विस और टेक अवे सर्विस संचालित की जा रही हैं. निगम द्वारा भोपाल में मिंटो हॉल स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट, ग्वालियर के तानसेन रेजीडेंसी और जबलपुर के कलचुरि रेजीडेंसी से मनपसंद व्यंजनों की सुरक्षित होम डिलीवरी सर्विस और टेक अवे सुविधा फूड लवर्स को दी जा रही है.
WATCH LIVE TV: